लाडनूं में सर्वसमाज प्रतिभा सम्मान समारोह 3 मार्च को, 20 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
लाडनूं (kalamkala.in)। महान समाज सुधारक, युग प्रवर्तक, वेदोद्धारक, आर्यसमाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष में यहां आर्य समाज संस्थान की ओर से आगामी 3 मार्च रविवार को ‘विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाडनूं शहर के मेधावी विद्यार्थियों एवं खेल व कैरियर में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है। मंत्री प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष ओममुनि वानप्रस्थी की अध्यक्षता समारोह का आयोजन बस स्टेंड स्थित आर्य समाज मंदिर में किया जाएगा। आर्य ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए लाडनूं शहर के सर्वसमाज की शहर के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत/पढी हुई/ शहरवासी प्रतिभाओं का सम्मान प्रस्तावित है, इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गई है। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के लिए सत्र 2022-23 मेें दसवीं व बारहवीं कक्षा में 85 प्रतिशत, स्नातक व स्नातककोतर, मेडिकल, इंजिनियरिंग, लाॅ में 70 प्रतिशत से अधिक एव बी.एड, आई.आई.टी. में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आवेदन के पात्र होंगे। साथ ही सरकारी नौकरी में नवनियुक्त कर्मचारी तथा खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में जिलास्तर पर विजेता रहे खिलाडी भी आवेदन कर सकते हैं। प्रचार मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र भाटी मंगल ने बताया कि पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों, प्रतिभाओं को अपनी अंक तालिका की प्रमाणित फोटो प्रति पर पृष्ठभाग में अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर लिखकर तथा सरकारी नौकरी वाले नियुक्ति-पत्र की फोटो प्रति अपने आवेदन पत्र के साथ निर्धारित स्थानों पर जमा करवानी होगी। सकते है। आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए इन निर्धारित स्थानों में अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास, आर्य समाज मंदिर में अथवा राहूगेट के पास स्थित आनंद बूट हाउस शामिल हैं।