देश के प्रख्यात विद्वत्जनों का जैविभा विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधियों से किया जाएगा सम्मान
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ‘ए’ ग्रेड प्राप्त तीन दशक पुराने मानित विश्वविद्यालय जैन विश्व भारती संस्थान ने भारतीय मेधा के प्रख्यात हस्ताक्षरों को ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाने का निर्णय लिया है। भारत में बैंकों की कार्यप्रणाली में युगांतरकारी परिवर्तनों के पुरोधा प्रख्यात अर्थशास्त्री केवी कामथ, जो आईसीसीआई, ब्रिक्स बैंक, इन्फ़ोसिस आदि के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं, को इस वर्ष जैविभा संस्थान की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी श्रेणी में वेद एवं जैन विद्या के विश्रुत मनीषी प्रो. दयानंद भार्गव को भी यह मानद उपाधि प्रदान की जायेगी। उन्हें जैविभा के मुम्बई में 18 फरवरी को आयोज्य 14वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया है। ज्ञातव्य है कि अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में आयोज्य इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता जैन विश्वभारती संस्थान के कुलाधिपति एवं भारत सरकार के विधि एवं न्याय, संसदीय कार्य तथा संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश बैस समारोह को गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर जैविभा संस्थान के सभी विभागों के सफल रहे विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ उपाधियां प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में संस्थान के अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण छात्रों को अनुशासन प्रदान करने की कृपा करेंगे।