21 मार्च तक चलेगा आधार अपडेट का विशेष शिविर, शिविर में अब तक 245 आधार अपडेट
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)।.सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा नगरपालिका कार्यालय परिसर मे 21 मार्च तक विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है ।प्रोग्रामर जयदीप चारण ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई दिल्ली एवं संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत के निर्देशानुसार पर यह शिविर शुरु किया गया है।जानकारी में बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 साल पूर्व बना हो और जिसे अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं करवाया है,शिविर मे शामिल होकर अपडेट करा सकते है ।शिविर मे 20 फरवरी से अब तक कुल 245 आधार नामांकन/अपडेट किये जा चुके है। आधार कार्ड मे नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, मोबाइल नंबर इत्यादि अपडेट करवा सकेंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड मे राशन कार्ड, वोटर आई डी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि भी जुड़वाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करवा सकेंगे।