सिवरेज कार्यों के दौरान पाईप लाईनें तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा करें- तहाीलदार,
लाडनूं की कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सीएलजी सदस्य सहयोग करें- एएसपी नेहरा
लाडनूं। होली के पर्व पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के सम्बंध में यहां सीएलजी और शंति समिति के सदस्यों की एक बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शहर में घूर व अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गई और उन पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी सूचनाएं संकलित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा ने सभी से शांति व्यवस्ािा बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिए जाने की जरूरत बताई। बैठक में आमजन की सहूलियत के लिए लगाए गए सीसी टीवी कैमरों, शराब परोसने वाले होटलों, पानी की आपूर्ति को बराबर बनाए रखने, आवारागर्द शराबियों पर नकेल कसे जाने आदि विभिन्न मुद्दों को उठाया गया। बैठक में नरपत सिंह गौड़ ने कहा कि शहर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे व सिस्टम पूरा खराब पड़ा है, जा अनुपयोगी बन चुके हैं, उन्हें लगाए जाने के बाद वे आज तक काम नहीं आए। नरेंद्र भोजक ने खानपुर रोड पर रात्रि के समय में शराबियो द्वारा आवारागर्दी मचाने वालो पर कार्रवाई करने की मांग रखी। शंकर आकाश ने शहर से गुजरने वाले हाईवे पर देर रात तक खुली रहने वाली होटलो पर कार्रवाई करने की मांग रखी।
एलएंडटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं
बैठक में तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में सिवरेज कार्य के दौरान रूडपी और एल एंड टी कम्पनी के कार्मिकों द्वारा अगर जलदाय विभाग की पाइप लाईनों को तोड़ कर तत्काल मरम्मत नहीं की जाती है और लोगों को जलापूर्ति बाधित कर दी जाती है, तो इसके लिए उन पर मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उन्होंने होली के पर्व पर शहर में लोगों को टेंकर लगाए जाकर पानी की सप्लाई सुचारु रखे जाने के निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल एसपी विमल नेहरा, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, पुलिस उप अधीक्षक राजेश ढाका, थानाधिकारी भजनलाल, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास पटेल, नगरपालिका के सुरेंद्र सिंह मीणा, जयप्रकाश टाक, इस्माईल टाक, जाकिर खान, बलजी बिसायती, अयूब खान मोयल, अब्दुल मुनान बिसायती, रचना बालानी, विजय श्री, छतरसिंह बैद, जाकिर बडगुजर, अब्दुल हमीद मोयल, शब्बीर खान लाडवान, हेड कांस्टेबल इकबाल खान, कांस्टेबल अब्दुल शकीर आदि उपस्थित रहे।