कलम कला दिल्ली ब्यूरो की खास रिपोर्ट- दी म्यूजिक कम्पनी के ‘दगाबाज’ गाने का टीजर लान्च, आर्टिस्ट, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर ने की प्रेसवार्ता
कलम कला दिल्ली ब्यूरो की खास रिपोर्ट-
दी म्यूजिक कम्पनी के ‘दगाबाज’ गाने का टीजर लान्च,
आर्टिस्ट, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर ने की प्रेसवार्ता
नई दिल्ली (कलम कला दिल्ली ब्यूरो चीफ अतुल श्रीवास्तव)। टीएचएफ म्यूजिक कम्पनी के तत्वावधान में ‘दगाबाज’ गाने का पहला ट्रीजर दिल्ली के रजौरी गार्डन टिप्पलिंग स्ट्रीट होटल में 17 जुलाई 2023 को लांच किया गया है। ‘दगाबाज’ गाने के टीजर लॉन्च के मौके पर ‘दी म्यूजिक’ कम्पनी के फाउंडर हर्ष गौर, कंपनी की डायरेक्टर प्रीती दूबे के साथ गाने के फेमस आर्टिस्ट सचिन मान, एक्टर खुशी गढ़वी, पायल राउटरे और गाने के सिंगर अनुज चैहान मोजूद रहे। ‘दगाबाज’ गाने के आर्टिस्ट, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर ने प्रेसवार्ता करके गौर मीडिया कम्पनी और उसके रिकॉर्ड लेबल लॉन्च के बारे में बताया।
हर्ष गौर की बर्थडे पार्टी को किया सेलिब्रेट
इस गाने का टीजर हर्ष और प्रीति की नई कंपनी ‘टीएचएफ म्यूजिक’ ने हर्ष गौर की बर्थडे पर गौर मीडिया कंपनी की तरफ से टीएचएफ म्यूजिक का पहला गाना म्यूजिक इंडस्ट्री को तोहफे में दिया है। ये गौर मीडिया वही है जिसने 2023 में 100 से भी ज्यादा क्वालिटी आर्टिस्ट्स को रिकॉर्ड कायम करने का काम किया है। जीएम टैलेंट्स कम्पनी दुनिया को आज जो कमाल के आर्टिसिट्स दे चुकी है, वह नई-नई ऊंचाईयां छूते नजर आ रहे हैं। ‘दगाबाज’ गाने के टीजर लॉन्च के मौके पर हर्ष की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए सभी सेलिब्रिटीज ने जमकर दगाबाज गाने के टीजर का आनंद उठाया।