वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़ींट, विशिष्ट अतिथि राजकीय गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गजादान चारण, लाडनूं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील पीपलवा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह धोलिया, अणुव्रत समिति के शांतिलाल बैद, मंगलपुरा के प्रिंसिपल जयपाल शर्मा, ओड़ींट के राजेश कुमार प्रधानाचार्य, पार्षद अनिल सिंघी, अजा नेता कालूराम गेनाणा, जैविभा विश्वविद्यालय के निरंजन सिंह सांखला, प्रकाश सिंघी, सतार खान, लक्ष्मीनारायण सोनी सहित अनेक अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजस्थानी गीत ‘कालयों कूद पड़यो मेला में…., वृद्धआश्रम पर नाटक आदि अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयनारायण रेगर ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में बताते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. गजादान चारण ने छात्राओ को जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करके सफलता अर्जित करने तथा अच्छे संस्कार अपने जीवन में अपनाने की बात कही। मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ने कहा कि सफलता के लिए निरन्तर प्रयास करें, लेकिन असफल होने पर कभी हताश नहीं होना चाहिए।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में कक्षा दस टॉपर शिल्पा सांखला, कक्षा 12 आर्ट्स में टॉपर काजल सोनी व कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में टॉपर नेतल जांगिड़ को 1100-1100 रुपए नगद पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भामाशाह अशोक कोटेचा, सुरभि शर्मा, सुशील पीपलवा, शांतिलाल बैद, लक्ष्मी नारायण सोनी आमीन सिलावट, प्रकाश सिंघी, अनिल सिंघी, हरिप्रसाद सोनी आदि को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके सरोज सोनी, हीरालाल जैन, मानसिंह चौहान, रसवंत जैन, रश्मि ओझा, सरोज वर्मा, रेखाराम ठोलिया, मदनसिंह, भंवराराम, ओमप्रकाश गोरा, प्रवीण, सजंय कुमार, किरण दायमा, रुक्मणी राकांवत, चंचल, प्रेमलता, ओमप्रकाश घिंटाला, अब्दुल हमीद मोयल आदि मौजूद थे। मंच संचालन सुरेन्द्र सिंह जौधा व तारेश शर्मा ने किया।