लाडनूं के दुर्घटना क्षेत्र बने करंट बालाजी चौराहे पर सर्किल या पुलिया बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
लाडनूं। एनएसयूसीआई के प्रदेश पदाधिकारी आलोक घिंटाला और अन्य युवाओं ने यहां उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढवाल को ज्ञापन देकर शहर से निकल रहे हाईवे पर करंट बालाजी चौराहे पर सर्किल या पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने
उपखंड अधिकारी को बताया कि इस दुर्घटना क्षेत्र बने करंट बालाजी चौराहे पर आएदिन हादसे होते रहते हैं और मौतों की तादाद भी बहुत अधिक है। ऐसे में इस चौराहे पर सर्किल या पुलिया का निर्माण किए जाने पर ही हादसों को रोका जा सकेगा। उन्होंने इस सम्बंध में उपखंड प्रशासन की ओर से राज्य एवं केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भिजवाने का आग्रह किया है, ताकि इस पर त्वरित कार्यवाही हो सके। आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पाने का एकमात्र उपाय करंट बालाजी चौराहे पर सर्किल बनाकर अथवा पुलिया निर्माण करने में ही है। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन देने वालों मे आलोक घिंटाला के साथ एनएसयूआई के अध्यक्ष चंदन डूडी, नगर पालिका के उपाध्यक्ष मुकेश खींची, अब्दुल अजीज, भगवान भाटी, रौनक, सुरेश व अरशद आदि थे।