अल्ट्राटेक के उत्पादों ने देशभर में भवन-निर्माण क्षेत्र में नई पहचान कायम की,
लाडनूं में शिल्पकार संगम कार्यशाला व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं। यहां रेलवे ट्रेक के पास शिल्पकार संगम कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस शिल्पकार संगम में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के तकनीकी अधिकारी विशाल स्वामी ने कार्यशाला में उपस्थित शिल्पकारों को कंपनी के विभिन्न उत्पादों अल्ट्राटेक सुपर प्लस सीमेंट, वेदर प्लस सीमेंट एवं केमिकल उत्पाद डब्ल्यूपी 200, एसबीआर, टाईल एढेसिव के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर सवाल जवाब भी किए गए और शिल्पकारों को उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में लाडनूं क्षेत्र के अल्ट्राटेक डीलर मैसर्स नवाब मोहम्मद सफ़ी एंड ब्रदर्स मोहम्मद अमीन उर्फ कालूजी
ने इन उत्पादों का सबसे अधिक उपयोग करने वाले शिल्पकारों की जानकारी दी और उन्हें पुरस्कृत किया गया। अल्ट्राटेक कंपनी के क्षेत्रीय सेल्स अधिकारी दीपक धाकरे ने कम्पनी उत्पादों की विशेषताओं और देश भर के उत्कृष्ट बिल्डर्स द्वारा इनका चयन किया जाने के कारणों पर रोशनी डाली। प्रवीण ने कम्पनी की क्षमताओं और देश भर में वर्चस्व को रेखांकित किया। कार्यशाला में लाडनूं शहर ही नहीं निम्बी जोधां, गुणपालिया, कसूम्बी, हिरावती, ध्यावा आदि ग्रामीण क्षेत्र से भी शिल्पकार सम्मिलित हुए। उन सबको कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस शिल्पकार संगम में 200 शिल्पकारों ने हिस्सा लिया।