सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर 27 जनवरी को रखा जाएगा पूरा सुजलांचल बंद, सुजानगढ, लाडनूं, छापर, बीदासर, कातर, सांडवा, तेहनदेसर, सालासर सभी बंद रहेंगे
सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर 27 जनवरी को रखा जाएगा पूरा सुजलांचल बंद,
सुजानगढ, लाडनूं, छापर, बीदासर, कातर, सांडवा, तेहनदेसर, सालासर सभी बंद रहेंगे
सुजानगढ़। सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा ने 27 जनवरी को पूरे सुजलांचल में बंद का आह्वान किया है। मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार मेघवाल ने बताया कि बंद को लेकर सुजानगढ़ सहित बीदासर, छापर, सांडवा, कातर, तेहनदेसर, लाडनूं, सालासर आदि कस्बों सहित ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार मंडलों से संपर्क किया है, सभी ने बंद को समर्थन दिया है। सुजानगढ़ के किराना मर्चेंट एसोसिएशन, खाद्य व्यापार मंडल, व्यापार मंडल, कपड़ा व्यापार मंडल, फुटवियर एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार मंडल, सुजानगढ़ व्यापार संघ, फल सब्जी व्यापार संघ, मेडिकल एसोसिएशन, सुजानगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, ऑटो टैक्सी यूनियन, तिरपाल मंडी एसोसिएशन, रेडीमेड व्यापार मंडल, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने सहमति जताई है। बीदासर सहित आसपास के व्यापारियों ने भी समर्थन दिया है।