पत्रकारों के लिए सहायता कोष और अन्य नवाचार लागू हों- पालिकाध्यक्ष मिर्धा,
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संकल्प के साथ पत्रकारों को भूखंड देने, अधिस्वीकरण सरलीकरण आदि 13 सूत्रीय मांगों का खुल कर समर्थन,
मूंडवा में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन आईएफडब्ल्यूजे का जिला पत्रकार सम्मेलन आयोजित
मारवाड़ मूंडवा। यहां सारड़ा भवन में देश में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई.एफ.डब्ल्यू. जे.) का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में कुचेरा नगरपालिका के अध्यक्ष एवं युवा नेता तेजपाल मिर्धा ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों के लिए कुछ नवाचार अपनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए बीमा व्यवस्था और आकस्मिक सहायता कोष का निर्माण संगठन के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके पिछले कार्यकाल में स्थानीय पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटन का प्रस्ताव बना कर भिजवाया गया था, जो अपने अंतिम चरण में है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि कभी भी आवश्यकता होने पर वे संगठन के पक्षकार बनकर राज्य सरकार से बात करने को तैयार हैं। सम्मेलन में मूंडवा नगर पालिका के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर अपनी लेखनी चलाने के लिए अपील करते हुए कहा कि पत्रकारों को हमेशा पीत पत्रकारिता से बचना चाहिए।
पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल जरूरी
मूंडवा के उपखंंड अधिकारी विनीत सुखाड़िया ने पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी के बीच सम्बन्ध और खबरों को लेकर तालमेल के सम्बंध में रोचक अंदाज में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। मूंडवा के तहसीलदार मनीराम खीचड़ ने सकारात्मक पत्रकारिता पर बल दिया और कहा कि नकारात्मकता से यथासंभव बचना चाहिए। मूंडवा की पार्षद आशा शर्मा और लाडनूं की पार्षद सुमित्रा आर्य ने पत्रकार सम्मेलन के लिए बधाई देते हुए संगठित रह कर पत्रकारिता को नया मोड़ देने की जरूरत बताई।
पत्रकार अधिस्वीकरण नियम सरल हों
आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार अधिस्वीकरण नियमों का सरलीकरण किए जाने, पत्रकारों को प्रत्येक उपखंड स्तर पर भूखंड आवंटित किए जाने आदि सभी 13 मांगों की जानकारी देते हुए संगठन के प्रयासों से अब तक 3 मांगें सरकार द्वारा मान लिए जाने के बारे में बताया। उन्होंने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के वरिष्ठतम पत्रकार साथियों को आमंत्रित कर नागौर जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
13 सूत्री मांगपत्र के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार
द्वितीय सत्र में अनौपचारिक चर्चा की जाते हुए संगठन के लिए पत्रकारों के दायित्व और पत्रकारों के लिए संगठन के कर्तव्यों पर विचार व्यक्त किए गए। जिला सम्मेलन में आईएफडब्ल्यूजे संगठन के मांगपत्र की लम्बित सभी मांगों को पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया और उनके लिए राज्य सरकार के समक्ष हर लड़ाई के लिज तैयार रहने का संकल्प जताया गया। इस सम्बंध में आगे की रणनीति पर भी विचार किया गया।
विभिन्न मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श
सम्मेलन में नागौर जिला इकाई के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामेश्वर सोनी, महासचिव रतन सिंह राठौड़ सहित कुचेरा-मूंडवा अध्यक्ष अणदाराम विश्नोई, नृसिंह कडे़ल, लाडनूं के अध्यक्ष जगदीश यायावर, डीडवाना से वरिष्ठ पत्रकार अबरार अली बेरी, मेड़ता से तेजाराम लाडणवा, नावां के अध्यक्ष हितेश रारा, मनोज गंगवाल, मकराना के अध्यक्ष विनय सोनी, कुचामन के अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा, खींवसर अध्यक्ष कमल किशोर तंवर, जायल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, भंवर सिंह जैतमाल व युवा पत्रकार राजवीर रोज ने भी अपने अपने विचार व राय प्रस्तुत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने आईएफडब्ल्यूजे की सदस्यता भी ग्रहण की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सम्मेलन में आयोजक इकाई मूंडवा की तरफ से सभी अतिथियों का सम्मान साफा, शॉल व माल्यार्पण के साथ स्मृति किट प्रदान करके किया गया। सभी पत्रकारों को भी आयोजकों की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में बैग, डायरी व पेन भेंट किए गए।
150 से अधिक पत्रकारों ने लिया हिस्सा
सम्मेलन में 150 से भी अधिक पत्रकारों ने भाग लिया और संगठन के महत्व के प्रति अपना विश्वास जताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए मूंडवा इकाई के साथियों के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में शामिल होने वालों में लाडनूं से अध्यक्ष जगदीश यायावर के नेतृत्व में मो. बिलाल मुगल, दीपक बोहरा, अबू बकर बल्खी, सुमित्रा आर्य आदि मूंडवा पहुंचे। इसी प्रकार डीडवाना से अबरार अली बेरी के नेतृत्व में 10 पत्रकार, मकराना से विनय शर्मा, देवाराम सैनी आदि, मेड़तासिटी से तेजाराम लाडणवा और अन्य काफी साथी मूंडवा पहुंचे। इसी प्रकार जायल, खींवसर, कुचेरा, मूंडवा, नागौर, परबतसर, कुचामन आदि से भी बड़ी संख्या में पत्रकार जिला सम्मेलन में शामिल हुए।