आज रिलीज होगी सोनम पाटनी अभिनीत राजस्थानी फिल्म ‘बिंदोरी’
आज रिलीज होगी सोनम पाटनी अभिनीत राजस्थानी फिल्म ‘बिंदोरी’
लाडनूं। स्थानीय फिल्म अभिनेत्री सोनम पाटनी की नई फिल्म ‘बिंदोरी’ शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। देशप्रेम पर आधारित यह राजस्थानी फिल्म बिंदोरी ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज एप्प राजस्थानी पर रीलिज हो रही है। फिल्म निर्देशक अनिल सैनी तथा स्टोरी व स्क्रिप्ट लेखक हनुमान सिंह की इस फिल्म की शूटिंग चैमूं के सामोद में हुई है। अनेक राजस्थानी व हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुकी सोनम पाटनी को राजस्थान सीने अवार्ड्स में श्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिल चुका है। हाल ही प्रदर्शित सोनम पाटनी की राजस्थानी फिल्म ‘मुकलावो’ में उनके द्वारा किए गए अभिनय की काफी सराहना हो रही है तथा उनकी दो और फिल्में ‘मायरो’ व ‘प्राइड ऑफ राजस्थान’ के रिलीज की तैयारियां चल रही है।