शिक्षक दीपाराम का एम्स जोधपुर में चयन होने पर किया सम्मान, विद्यार्थियों का भी किया गया सम्मान,
मीठड़ी में विद्यार्थी आशीर्वाद समारोह आयोजित
सीआर मेहरा। मीठड़ी मारवाड़ (kalamkala.in)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी मारवाड़ में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा बारह के विद्यार्थियों का स्वागत विद्यालय के प्रवेश द्वार में तिलक लगाकर व फूल-मालाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के राजूलाल स्वामी, व्याख्याता चंद्राराम मेहरा, ओमप्रकाश मीणा ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी एवं उनका मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य सतीश नारवाल द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों एवं आगामी परीक्षाओं में शत-प्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के संचालन अभिषेक शर्मा व तापड़िया ट्रस्ट शिक्षक दीपाराम खोखर ने गीतमय उद्बोधन दिया, जिसे सुन सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र-छात्राओं ने भी सम्बोधित करते हुए अपने शिक्षकों की मेहनत एवं लगन की प्रशंसा की। इसकी उपलक्ष्य में तापड़िया ट्रस्ट शिक्षक दीपाराम का एम्स जोधपुर में चयन होने पर विद्यालय द्वारा माला व साफा व उपहार प्रदान कर ससम्मान विदाई दी। छात्रा प्रीति सैन व सरस्वती ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं का तिलक व कलवा बांधकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भींवाराम थालोड़, रूडमल मेहरा, शंकरलाल, श्रवणराम, हरिराम, रामनिवास चौधरी, विजयकुमार सैनी, मोहन जाखड़, परमेश्वर महला, रमेश जांगिड़, रामनिवास मेहरा, रवि शर्मा, नाथू सिंह, विजेंद्र महला, ममता महला, पूजा चौधरी, विनीता रुहेला, उषा, मंजू भदाला, विकेश कंवर, जगजीवन, मुकेश कुमार, अभिषेक खंडेलवाल, मोहम्मद कादिर, प्रकाश, सुखदेव दैया, नाथूराम एवं समस्त शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।