भगवान परशुराम जयंती पर मनाया तहसील स्तरीय सामुहिक महोत्सव
लाडनूं। भगवान परशुराम जन्मोत्सव का तहसील स्तरीय सामुहिक कार्यक्रम जसवंतगढ स्थित गौड़ भवन में अयोध्या के संत बालकदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया गया। भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना के बाद प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में जगदीश पारीक, लाडनूं, भगवती प्रसाद शर्मा, बल्दू, रामनिवास शर्मा लाडनूं, वैद्य लक्ष्मीकांत शर्मा जसवंतगढ़, अंजनीकुमार सारस्वत जसवंतगढ़, राजकुमार पारीक लाडनूं ने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद पारीक, रामनिवास शर्मा, श्याम पांडिया, राजकुमार पारीक, कन्हैया पांडिया, शिवशंकर बोहरा, संजय सारस, अजित पारीक, दामोदर पारीक, सम्पत शर्मा आदि लाडनूं, जसवंतगढ़, बल्दू आदि आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।