तेजास्थली की छात्राओं ने कबड्डी में लहराया राज्य स्तर पर परचम,
मनीषा, खुशबू व पूनम के दमखम के सामने पस्त हुए सभी खिलाड़ी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। वीर तेजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तेजा स्थली की छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा निर्देशालय द्वारा गोविन्द पब्लिक उ. मा. वि. धौलपुर में 20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय विद्यालयी कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता 19 वर्षीय में सीमा काला, मोनिका पोटलिया व पूनम चैधरी ने अपने करिश्माई खेल कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त कर एवं 17 वर्षीय प्रतियोगिता में मनिषा सांगवा, खुशबू चैधरी व पुनम विश्नोई ने सम्भागित्व प्रदान कर नागौर जिले का राज्य स्तर पर गौरव बढाया है। खेल जगत में इस कीर्तिमय उपलब्धि अर्जित करने पर तेजास्थली के मुख्य द्वार पर इन विजेता छात्राओं का कुंकुम, रोली, मोली, माल्यार्पण व गुड़-प्रसाद आदि से तथा ढोल-धमाके, गाजे-बाजे के साथ समस्त स्टाप सदस्यों, प्रबन्धन व विद्यार्थियों द्वारा भावभीना स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी.आर. चैधरी ने अपने बधाई संदेश में विद्याथिर्यो के व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास के लिये खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सम्पूर्ण तेजास्थली परिसर हर्ष-हर्ष व तेजाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा।