शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे- ठाकुर करणीसिंह,
लाडनूं में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ,
शिक्षकों व विद्यालयों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर की गई चर्चा
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन यहां राजकीय सूरजमल भूतोड़िया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलाध्यक्ष कैलाश सोलंकी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता ठाकुर करणीसिंह ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार करने का प्रयास करने के लिए शिक्षकों से आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों व विद्यालयों के लिए भौतिक संसाधनों की कमी तथा अतिरिक्त विषय की फेकल्टी खुलवाने व आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति के साथ अन्य समस्याओं के समाधान की दिशा में शिक्षकों के साथ पूर्ण सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने का विश्वास दिलाया। मुख्य वक्ता राजकीय कन्या कॉलेज लाडनूं के प्राचार्य डॉ. गजादान चारण ने कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए तथा उन्हें अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रमुख साहित्यकार प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने सम्मेलन में शिक्षकों से राष्ट्रहित में काम करने व समाज राष्ट्र के विकास में सहयोग करने की अपील की।
सम्मेलन में शिक्षकों व विद्यालयों की विभिन्न समस्याएं उठाई
शिक्षक सम्मेलन में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जोधा ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति दिलाने, ओपीएस को चालू रखने व शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने की मांग की। राजकीय उमावि मंगलपुरा के प्रिंसिपल जयपाल शर्मा ने बताया कि पीईईओ ऑफिस में अनेक समस्याएं होती हैं। कम्प्यूटर पर कार्य करने के लिए एक एमटीएस की नियुक्ति, कुक हेल्पर के वेतन बढ़ाने, प्राइमरी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक की नियुक्ति करने आदि समस्याओं को मांग पत्र में शामिल करने की मांग की। इस अवसर पर संघ के प्रदेश पर्यवेक्षक सुरेश सिंह चौहान ने संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को अनेक समस्याओं व चुनातियों का सामना करना होता है। इसलिए सभी निरन्तर संगठन के लिए काम करें। संघ के पूर्णकालिक सदस्य राजेन्द्र प्रसाद दाधीच ने कहा, जरूरी है कि शिक्षक सदैव विद्यार्थी व समाज तथा राष्ट्रहित में काम करता रहे। जिलाध्यक्ष कैलाश सोलंकी ने संगठन की नीतियों व कार्यो के बारे में जानकारी दी।
इन सबका किया गया सम्मेलन में सम्मान
राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षिका अनुराधा शर्मा का सम्मान कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन के अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही शिक्षक संघ की सदस्यता के लक्ष्य को ढाई लाख के पार पहुंचाए जाने पर हर्ष जताए जाने के साथ ही संघ के सदस्य बनाने में लाडनूं व डीडवाना ब्लॉक के प्रथम रहने पर उनके ब्लॉक अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य में अपना योगदान देने के लिए जैन विश्व भारती संस्थान विश्वविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका खुशी जोधा के नेतृत्व में कोमल कंवर, लेहरो, सीमा भाटी व आशा मेघवाल का सम्मान भी मंच पर अतिथियों ने किया। सम्मेलन में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियं ने मां शारदे व स्वामी विवेकानन्द के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। अंत में आभार ज्ञापन जिलाध्यक्ष कैलाश सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता तारेश शर्मा ने किया।
इन सबकी रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लाडनूं के उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, समाजसेवी रतनलाल अग्रोया, भारत विकास परिषद केसंरक्षक सुशील पीपलवा, मुख्य ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. रेणु शर्मा, बापूजी नर्सिंग कॉलेज की निदेशक डॉ. ईशा गुर्जर, शिक्षक संघ की संभागीय संयुक्त महिला मंत्री मंजू चौहान, सीबीईओ लाडनूं अशोक राव, एसीबीईओ रामचन्द्र भाटी, कुचामन सीबीईओ जगदीश राय, यूसीईओ राजेन्द्र प्रसाद जांगिड़ आदि मंचस्थ रहे। इनके अलावा सम्मेलन में सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका स्कूल के प्रिंसिपल जयनारायण रेगर, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल सुनील दत्त शर्मा, सांवराद स्कूल के प्रिंसिपल चन्द्रसिंह राठौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा संघ जिला संगठन मंत्री भुवनेश कुमार शर्मा, जिला मंत्री शिंभूसिंह गौड़, जिला सभाध्यक्ष किशनसिंह चौहान, जिला महिला मंत्री रेखा जैन, जिला संगठन महिला मंत्री श्यामारानी, प्रधानाचार्य सोनू प्रकाश सोनी, ब्लॉक मंत्री प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीपसिंह राठौड़, नारायण सिंह, नरेंद्र प्रसाद स्वामी, रामसिंह रेगर, दीनदयाल शर्मा, रघुनाथसिंह राठौड़, डॉ. ईश्वरसिंह सांवराद, उप प्रधानाचार्य रसवंत जैन, प्रकाश स्वामी, रवि जांगिड़, सभाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, बीरबल रेगर, रामसिंह भाटी, रमेश कुमार टेलर, मनोज स्वामी, सुनील सांखला, कृष्ण गोपाल राठी, रामावतार उपाध्याय, प्रकाश गुर्जर, विनोद परिहार, तुलसी राम रेगर, मुन्नालाल टाक, महिला मंत्री पूनम वर्मा, मुकेश कंवर, शक्तिसिंह जोधा, गजानन्द शर्मा, मदनसिंह, प्रवीण गोठवाल, जितेंद्र पाल माली, कालूसिंह नरुका, मानसिंह चौहान, रश्मि ओझा, सुशीला स्वामी, स्वाति ढाका, सुनीता शर्मा, प्रेमलता, विनीता स्वामी, संगीता भोजक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीडवाना, कुचामन, नावां, परबतसर, लाडनूं ब्लॉक क्षेत्र से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।