शिक्षक के तबादले पर दी उन्हें भावभीनी विदाई
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण के सैयदों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का तबादला होने पर सोमवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। शाला प्रधान प्रेमाराम ईनाणियां ने बताया कि पिछले 3 वर्ष से लगातार इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बद्रीनारायण चौधरी का तबादला मूंडवा के सीबीईओ कार्यालय में आरपी के तौर पर हुआ है। शाला की एसडीएमसी के अध्यक्ष मोहम्मद अलीम ने बताया कि चौधरी का कार्यकाल बहुत ही मिलनसारता पूर्ण और सराहनीय रहा। इन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ उनका मन भी मोह लिया। इस विदाई कार्यक्रम में पीईईओ क्षेत्र के काफी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश चौधरी और दीनदयाल शर्मा ने किया।