शहरी रोजगार गारंटी योजना से बदली लाडनूं की सूरत, रंग-बिरंगे चित्रों से निखरा लाडनूं
लाडनूं। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की बदौलत लाडनूं की तस्वीर बदल गई। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम कके अलावा श्रमिकों से और भी कई तरह के काम करवाए जा रहे हैं। आम तौर पर पहले यह श्रमिक कस्बे के मुख्य मार्गो पर सफाई करते दिखाई देते थे, लेकिन अब श्रमिकों से सरकारी बिल्डिंगों पर रंगरोगन करवाया जा रहा है। कस्बे के डॉ. एसआर गुहराय स्टेडियम के चारदीवारी का श्रमिकों से रंगरोगन, स्थानीय न्यायालय की चारदीवारी पर रंगाई-पुताई का कार्य किया गया। अब स्थानीय डीडवाना ओवरब्रिज पर भी रंगाई का कार्य करवाया गया है। ईओ सुरेंद्र सिंह मीणा व कनिष्ठ अभियंता रामेश्वर जाट के निर्देशानुसार तकनीकी सहायक हुक्म सिंह जाट, जेटीए निर्जन स्वामी व प्रवीण सिंह द्वारा इन श्रमिकों से पार्क, सरकारी कार्यलय की दीवारों, परिसरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पेंटिंग का कार्य करवाया जा रहा है।इतना ही नहीं इस योजना के तहत अब चौक-चौराहों पर पेंटिंग, सौन्दर्यकरण, मुख्य मार्गो पर सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग, डिवाइडरों की मरम्मत व मरम्मत व रिपेयरिंग का कार्य भी करवाया जा सकेगा। यहां पहुंचने वाले गणमान्य लोग महिला श्रमिकों के परिश्रम की सराहना करते हुए पालिकाध्यक्ष, ईओ, कनिष्ठ अभियंता एवं पार्षदों के साथ श्रमिकों का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस योजना पर अधिकारियों द्वारा निरन्तर मॉनिटर्रिंग की जा रही है। ईओ सुरेंद्र सिंह मीणा व कनिष्ठ अभियंता रामेश्वर जाट ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इसका शुभारंभ गत 9 सितंबर 2022 को हुआ था। इन श्रमिकों से सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ियां व घास की सफाई का काम, पौधारोपण, सरकारी बिल्डिंगों की सफाई, पौधों को पानी देने सहित विभिन्न कार्य करवाए जाने है। श्रमिकों को प्रतिदिन निर्धारित टास्क के अनुरूप कार्य करवाने के लिए मेटाें को नियोजित किया गया है। इसी कारण अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नि:शुल्क जोब कार्ड बनाए जा रहे है।