एनसीसी से आर्मी ज्वायन कर भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता है- कर्नल बेदी, एनसीसी गतिविधियों का किया कमांडिंग आॅफिसर ने निरीक्षण
एनसीसी से आर्मी ज्वायन कर भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सकता है- कर्नल बेदी,
एनसीसी गतिविधियों का किया कमांडिंग आॅफिसर ने निरीक्षण
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर का निरीक्षण (एनसीसी) का निरीक्षण 3 राज गल्र्स बटालियन यूनिट जोधपुर के कमांडिंग आॅफिसर कर्नल नवदीप सिंह बेदी ने किया और अनुशासन, कुशलता और अन्य गतिविधियों को प्रशंसनीय पाया। उन्होंने इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स की सभी आवश्यक गतिविधियों का संचालन देखा। कर्नल बेदी ने कैडेट्स को आर्मी में छात्राओं के जाने के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने भारतीय सेना में ज्वायन करने पर भविष्य की उज्ज्वलता के बारे में भी बताया। संस्थान में इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी एनएसीसी कैडेट्स छात्राओं ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने की। प्रो. त्रिपाठी ने इस अवसर पर छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्वाभिमान और नागरिक कर्तव्यों के बारे में बताते हुए एनसीसी से जीवन में आने वाले परिवर्तनों को रेखांकित किया। इस अवसर पर कर्नल नवदीप सिंह बेदी, हवलदार मनप्रीत, सुबेदार मेजर अजित सिंह, जीसीआई दशरथ कंवर का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वंदना, सपना व पूजा इनाणियां ने नृत्य प्रस्तुति दी। अभिलाषा ने कविता पाठ किया। निशा, गरिमा व शुभा ने अपने एनसीसी के अनुभवों को साझा किया। प्रारम्भ में शुभा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। अंत में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डा. आयुषी शर्मा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष व तेजस्विनी ने किया।