जिला पुलिस अधीक्षक की पहल- नागरिकों के लिए जारी किए हेल्प लाइन नम्बर, 24×7 दे सकेंगे कोई भी शिकायत या सूचना,
जन सहभागिता को बताया मजबूत पुलिस व्यवस्था की रीढ, हमेशा याद रखें, हेल्पलाईन नंबर- 9530413387
डीडवाना (kalamkala.in)। ‘जनसहभागिता ही मजबूत पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है।’ यह बात पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर (IPS) द्वारा विभिन्न जनसंवाद कार्यक्रमों में कही गई थी। इसी भावना को साकार करते हुए गुरुवार को एसपी तोमर द्वारा नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा एवं संवाद को प्राथमिकता देने हेतु एक विशेष जनसंपर्क हेल्पलाइन जारी की गई है। जिसके हेल्पलाइन नंबर – 9530413387 रहेंगे। अब आमजन अब 24×7 (चौबीस घंटे सातों दिन) अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकेंगे।
आम नागरिक इस नंबर पर अपनी शिकायत फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं। प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित थाना/ विभाग को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा। अपने क्षेत्र की किसी भी समस्या अथवा आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान व जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। अतः भयमुक्त व निःसंकोच होकर संपर्क करना चाहिए। सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
हेल्पलाइन का उद्देश्य
इस हेल्पलाइन का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के मध्य संवाद को और अधिक पारदर्शी, संवेदनशील एवं उत्तरदायी बनाना रखा गया है।इस हेल्पलाइन पर जिन कार्यों के लिए संपर्क किया जा सकता है, उनमें
* अवैध गतिविधियों की जानकारी।
* सामाजिक शांति भंग करने वाले तत्वों की सूचना।
* महिला, बालकों व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा संबंधी शिकायतें।
* सड़क दुर्घटना अथवा आपातकालीन परिस्थितियों में। शामिल हैं।
आपात स्थिति में घबराए नहीं, हेल्पलाइन पर सम्पर्क करे
जिला पुलिस अधीक्षक तोमर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे आपातकालीन स्थिति में घबराएं नहीं और तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। सभी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि इस हेल्पलाइन का सदुपयोग करें और किसी भी समस्या या सूचना के लिए इस पर तत्काल संपर्क करें। उनका सहयोग ही बेहतर कानून व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। डीडवाना जिला पुलिस सदैव आमजन के साथ खड़ी मिलेगी। पुलिस का संकल्प है कि ‘सुरक्षित और अपराधमुक्त हो जिला डीडवाना-कुचामन।’ जनसहभागिता ही मजबूत पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है।







