तृतीय मेघवाल समाज विकास समिति प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित,
पुरस्कार व प्रतिभाओं को आथ्रिक सहयोग भी दिया जाएगा
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। शहर के अम्बेडकर भवन में तृतीय मेघवाल समाज विकास समिति प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह 2022 का आयोजन 29 दिसम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया । समिति के सचिव प्रहलादराम तिरदिया ने बताया कि वर्ष 2022 में कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्त करने वालों प्रतिभाओं तथा स्नातक एवं अधिस्नातक में 60 प्रतिशत या इसका अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। वर्ष 2022 में अन्तिम रूप से चयनित सरकारी सेवा में लगे कार्मिकों एवं राज्य या राष्टीªय स्तर पर सम्मानित होने वाले कार्मिक या सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा भामाशाहों को सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2022 में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
आर्थिक कमजोर 13 प्रतिभाओं को सवा लाख बांटेंगे
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पंजीयन, स्वागत मंच संचालन बैठक व्यवस्था, अल्पाहार एवं जलपान व्यवस्था, टेंट एवं साउण्ड व्यवस्था, पुरस्कार वितरण हेतु विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया गया। कोषाध्यक्ष रामनिवास बाजिया ने बताया कि आर्थिक सम्बल भोजना हेतु पात्र विद्यार्थियों को भी इस कार्यक्रम में चैक वितरण किया जायेगा। आर्थिक रूप से कमजोर तेरह प्रतिभाओं को सवा लाख रुपये का चैक वितरण किया जायेगा। इस बैठक में समिति के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश संरक्षक सीताराम तिम्बुन्दिया ,बिरमाराम काला, सुरेश कुमार खुड़ीवाल, सदस्य महेन्द्र, पुखराज ईनाणियां, लुम्बाराम संखवाया, नेमाराम पंवार, श्याम सुन्दर काला, कैलाशराम, परसाराम थीरोदा, रामकुमार बड़ोला, ओमप्रकाश, रामकिशन खुड़ीवाल, जयसूर्या भैंसपालिया, शैतानराम, दिनेश, महिपाल, नेमाराम, धर्माराम, कुम्भाराम, समर, धन्नाराम (सरपंच प्रतिनिधि संखवास) श्यामसुन्दर अनेक समाज के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
