66वीं जिला-स्तरीय ‘टग ऑफ वार’ प्रतियोगिता सम्पन्न, 49 टीमों के 490 खिलाड़ियों ने लिया भाग,
छात्रा वर्ग में 17 वर्ष में रिडमलास और 19 वर्ष में मूंडवा प्रथम रहा, छात्र वर्ग के दोनों वर्गों मे पांचला सिद्धा ने फहराई अपनी पताका
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाया में 66वीं जिला स्तरीय टग ऑफ वार प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 49 टीमें मैदान में उत्तरी। इनमें कुल 490 खिलाड़ियों ने भाग लिया । जिसमें 17 वर्ष छात्रा वर्ग टीमें व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में 14 टीमे तथा 17 वर्षीय छात्र वर्ग में 9 टीमें व 19 वर्ष छात्र वर्ग में 9 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर रिङमलास, द्वितीय स्थान रा. उ.मा. विद्यालय टांकला व तृतीय स्थान रा.उ. मा. वि. पाँचलासिद्धा का रहा तथा 19 वर्ग छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान रा.बा.उ.मा. विद्यालय मुण्डवा, द्वितीय स्थान रा.उ.मा. वि. पांचला सिद्धा व तृतीय स्थान रा. उ.मा.वि. टांकला ने प्राप्त किया।
छात्र वर्ग में 17 वर्ष और 19 वर्ष दोनों में पांचला सिद्धा प्रथम रहा
इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रा.उ. मा.वि. पांचला सिद्धा, द्वितीय स्थान गुरुकुल शिक्षण संस्थान उ. मा. वि. सिंणोद, तृतीय स्थान रा.उ. मा.वि बलाया ने प्राप्त किया। 19 वर्ष छात्र वर्ग में प्रथम स्थान रा. उ. मा.वि. पांचला सिद्धा, द्वितीय स्थान माताजी बाल शिक्षण संस्थान उ.मा.वि शंखवास, तृतीय स्थान हिन्द पब्लिक उ. मा. वि. नागौर ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि पुखराज काला ने समस्त प्रतियोगिता का खर्चा वहन किया तथा इसी अवसर पर उन्होंने विद्यालय के रंगरोगन करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष मूण्डवा सीबीईईओ मानाराम प्रचार ने समस्त ग्रामवासियों का एवं कर्मचारियों का सफल संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भंवरलाल कासणिया ने भी खेल के प्रति खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। संस्था के संस्था प्रधान गोविंद सिंह सान्दू ने समस्त ग्रामवासियों का एवं इस आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में कमल किशोर भाकल ने मंच संचालन किया।