लाडनूं के कमल किशोर कंडावरिया ने गांधी दर्शन में दलितोत्थान पर
डाक्टरेट हासिल की
लाडनूं। यहां के निवासी कमल किशोर कंडावरिया ने ‘गांधी के रचनात्मक कार्यकर्मो का योगदान : दलितोत्थान के विशेष सन्दर्भ में’ विषय पर शोध प्रबंध लिख कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने यहां जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय के अहिंसा एवं शांति विभाग के अन्तर्गत प्रो. अनिल धर के मार्ग दर्शन में अपना यह शोध-प्रबंध तैयार किया है।कमल किशोर लाडनूं के नरेश कुमार धोबी के पुत्र हैं। उनके पिता ड्राईक्लीन का कार्य करते हैं और उनका परिवार साधारण स्थिति का परिवार है। कमल किशोर ने अपने माता-पिता की प्रेरणा और स्वयं की लगन व मेहनत से डाक्टरेट का यह दुर्गम कार्य सम्पन्न करके यह मुकाम हासिल किया हैl
उन्हें यह उपाधि केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल और कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने आचार्य श्री महाश्रमण के सान्निध्य में जैन विश्व भारती संस्थान विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान की गई।♦
