क्षात्रधर्म के पालन के लिए युवक संघ की आवश्यकता बढी- आसरवा,
लाडनूं प्रांत के गेडाप में मनाई नारायण सिंह रेड़ा की जयंती, हवन व कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं। श्री क्षत्रिय युवक संघ के नागौर संभाग प्रमुख शिम्भुसिंह आसरवा ने पूज्यश्री नारायण सिंह रेड़ा के जीवन पर प्रकाश डाला एवं पूज्य तनसिंह द्वारा स्थापित श्री क्षत्रिय युवक संघ से जुड़कर हम क्षात्र धर्म का पालन करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने जीवन को चरित्रवान और श्रेष्ठ बनाने के बारे में भी बताया तथा कहा कि वर्तमान में श्री क्षत्रिय युवक संघ की आवश्यकता बहुत अधिक बढ़ गई है।श्री क्षत्रिय युवक संघ के लाडनूं प्रांत के बीदासर मंडल के गेडाप ग्राम में श्री श्रद्धा विद्या भारती संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय में श्री क्षत्रिय युवक संघ के तृतीय संघ प्रमुख नारायण सिंह रेड़ा की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भंवरसिंह गेडाप, प्रभुसिंह आसरासर व बजरंग सिंह गेडाप ने दीप प्रज्ज्वलन करके की। इसके बाद हवन किया गया। युवक संघ के बीदासर मंडल प्रमुख बेगसिंह दूंकर ने मंगलाचरण व प्रार्थना करवाई। विक्रमसिंह ढींगसरी ने सहगीत व श्री क्षत्रिय युवक संघ का परिचय दिया। इस अवसर पर बाईसा मिथिलेश कंवर गेडाप, प्रभुसिंह आसरासर, अमरसिंह गुन्दूसर, राजेंद्र कुमार नायक आदि ने भी नारायण सिंह रेड़ा की जयंती पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में करणीसिंह गेडाप, दुर्गा सिंह गेडाप, मदन सिंह आसरासर, भंवर सिंह तेलाप, प्रभुसिंह बाढसर, उगमसिंह जोगलसर, नरपतसिंह रताऊ, हिम्मतसिंह गुगरियाली सहित आदि के साथ अन्य प्रमुख लोग, युवा एवं बालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयसिंह सागुबड़ी ने किया।