लाडनूं में दो दिन पहले गुमसुदा हुए बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैली,
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
लाडनूं। दो दिन पूर्व गुमशुदा हुए बुजुर्ग की तीसरे दिन शाम को रोही में उसका शव बरामद होने से यहां सनसनी फैल गई। यहां मालियों का बास में करंट बालाजी रोड के पास निवास करने वाले बाबूलाल सांखला (60) गत 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे अपनी सफेद रंग की स्कूटी एक्टिवा लेकर घर से निकले थे, जिन्हें सब जगह तलाश करने पर भी कोई अता-पता नहीं लघ पाया। तब यहां पुलिस थाने में उनके लापता होने की गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वह निकट के ग्राम डाबड़ी में बताया गया। डाबड़ी में पहुंच कर काफी पूछताछ की गई, परन्तु उनका कोई सुराग नहीं लगा। परिवार ने सभी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई पता नहीं लगा। शनिवार को लैड़ी जाने वाले कच्चे मार्ग पर शनिवार को आस पास के लोगों ने वहां शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर गुमसुदा बाबूलाल का शव वहां एक खेत की सींव के पास झाड़ियों के पास पड़ा हुआ मिला। थोड़ी दूरी पर ही उसकी स्कूटी भी मिल गई। पुलिस को उसका मोबाइल भी मिल गया है। पुलिस ने शव बरामद करके सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। शनिवार को रात्रि हो जाने के कारण शव का अंत्यपरीक्षण रविवार को सुबह किया जाएगा।