जयपुर रहने वाली रताऊ की महिला के मकान में लाखों के सामान पर किया हाथ साफ, डीएसपी की मौजूदगी में पता चली चोरी की वारदात,
चोरी करने वाले ने पूरा मकान खाली करके सफेदी करवाई और ताले ज्यों के त्यों वापस लगाए, पड़ौसी पर संदेह
जगदीश यायावर। लाडनूं ()। जयपुर रहने वाली रताऊ गांव की एक महिला रताऊ स्थित मकान में किसी ने कमरे वगैरह सब खाली करके सारा सामान गायब करने के साथ ही इस लाखों की चोरी करने वाले ने मकान में सफेदी भी कर डाली और ताले भी वापस ज्यों के त्यों लगा दिए। इस बारे में दी गई रिपोर्ट में अपने ही एक पड़ौसी पर चोरी का आरोप लगाया गया है और बताया गया है कि वह उसके मकान का उपयोग अपनी छोटी बहिन की शादी के लिए करना चाहता है। उसने सारा मकान खाली करने के साथ ही सफेदी करवाई है और ताले फिर से यथावत लगा दिए। गौरतलब है कि इस मकान में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसमें चोर ने रसोई का ताला तोड़ा था और उसकी एफआईआर पुलिस थाना लाडनूं में दर्ज है।
घर के पड़ौसी ने बहिन की शादी के लिए कर डाली घर की सफाई
इस वारदात की रिपोर्ट रामकुमारी (70) पत्नी मूलाराम चैधरी जाति जाट उम्र 70 वर्ष निवासी रताऊ, हाल निवासी प्लाट नं. 501 देवीनगर, न्यू सांगानेर उसका मेरा एक मकान है, जिसकी रसोई का ताला तोड़ने के संबंध में एक एफआईआर संख्या 25/24 लाडनूं थाने में दर्ज है और उसकी जांच उपअधीक्षक पुलिस लाडनूं कर रहे हंै। 28 मई को घर पर उपअधीक्षक मय स्टाफ घर का मौका देखने के लिए उसके साथ घर आए। तब मकान के स्टोर व दक्षिणी-पूर्वी कमरे में लगे हुए ताले खोलकर देखा गया, तो कमरा व स्टोर बिल्कुल खाली मिले व सारा सामान गायब मिला।
रिपोर्ट में शक जताया गया है कि मकान के दक्षिणी हिस्से के सामने वाले उत्तरी हिस्से में रहने वाले भंवरलाल पुत्र हनुमान बोजा व उसके परिवार ने ही उसके मकान में चोरी की है, क्योंकि कमरों के दरवाजों में लगे ताले हटा कर कमरों में सफेदी की गई है, जो निकट भविष्य में उसकी छोटी बहन की होने वाली शादी के सिलसिले में उक्त कमरों का (खाली करके) उपयोग करने के लिए की गई है व ताले वापिस उसी तरह लगा दिए गए हैं। इस मामले को धारा 380 आईपीसी में दर्ज करके जांच थानाधिकारी महीराम विश्नोई (सीआई) कर रहे हैं।
यह सब घर का सारा सामान हुआ गायब
चोरी गए सामान में एक अटैची, डेढ तोले की सोने की बाली, तीन तोले सोने की चैन, दो तोले की सोने की कंठी, 20 चांदी सिक्के, दो चांदी की कड़ियां (1 किलों की), एक कूलर, दो ट्रक के तिरपाल (20000 रू. के), पाच लकड़ी की चारपाईयां, एक लोहे के ड्रम में रखा सामान, 5 लीटर का हॉकिंस कुकर (एकदम नया), एक टेबल फैन, दो पीतल के बड़े घड़े, दो पीतल की चरी, तीन कांसी की थालियां, तीन बाटका, कांसी के एक पीतल का स्टोर, एक रूम हीटर, एक क्रोकरी सेट चीनी मिट्टी का (जिसमें दो डोंगे, 6 प्लेट, 12 प्याल,े शुगर पोट, मिल्क पोट, 6 कप), एक छोटी घटी पत्थर की, एक लोहे का बड़ा बक्सा, एक और लोहे की कोठी, बक्से में 20 ऊनी कंबल, उसकी शादी के सामान में दो बड़ी पीतल की बाल्टियां 6, पीतल की थाल 6, पीतल के गिलास एक, जग पीतल का एक, पीतल की परात, 12 कटोरियां पीतल की, दो बड़े पीतल के चम्मच, एक पीतल की बड़ी चलनी, 6 पीतल के भगौने मय ढक्कन, 6 पीतल के छोटे चम्मच, एक पीतल का खुरपा, स्टील की 6 बड़ी थालियां, 12 स्टील की कटोरियां, एक जग स्टील का, स्टील के 6 भगौने मय ढक्कन, एक सीमेंट का चूल्हा और पुरानी किताबें शामिल थीं।