राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजेता दक्षिता कुमावत रही और सीनियर वर्ग कि खिताब जीता लाडनूं के सीएल शर्मा ने
लाडनूं (kalamkala.in)। बीकानेर में आयोजित राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दक्षिता कुमावत विजेता रही। साथ ही सीनियर वर्ग में डीडवाना कुचामन जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय रेटिंग (1839) प्राप्त खिलाड़ी लाडनूं के सीएल शर्मा ने सीनियर वर्ग का खिताब जीता। प्रतियोगिता में राजस्थान के 35 जिलों से कुल 303 खिलाड़ियों ने भाग लिया, यह प्रतियोगिता कुल 8 चक्रों में 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक बीकानेर की व्यास कॉलोनी के सेक्टर 1 स्थित अग्रवाल चेतना समिति भवन में अयोजित की गई।






