Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

पिकअप और अल्टो गाड़ियों से बकरियां चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार, लाडनूं में वारदात करने पर पदचिह्नों और टायर-निशानों का पीछा करने और सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर लाडनूं सीआई मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की शानदार कार्रवाई

पिकअप और अल्टो गाड़ियों से बकरियां चुराने वाले तीन चोर गिरफ्तार,

लाडनूं में वारदात करने पर पदचिह्नों और टायर-निशानों का पीछा करने और सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए चोर

लाडनूं सीआई मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की शानदार कार्रवाई

 

 

 

 

 

 

 

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस द्वारा बकरी चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों हरिराम, जितेन्द्रसिहं व नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने गत 1 फरवरी को लाडनूं के एक खेत में बने हाॅल की दीवार तोडकर बकरियां चुराई थी। इन आरोपियों ने बकरी चोरी की तीन अन्य वारदातों को करना भी स्वीकार किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव (आई.पी.एस.) के निर्देशानुसार एवं वृताधिकारी राजेन्द्र बुरडक लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा (पुलिस निरीक्षक) लाडनूं द्वारा मय जाप्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बकरियां चुराने के प्रकरण में तीन आरोपियों हरिराम, जितेन्द्रसिह व नरेन्द्रसिहं को दस्तयाब कर बाद पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया।

इस प्रकार हुई वारदात

घटनानुसार फारूख खां (35) पुत्र ताजु खां, जाति कायमखानी, लाडनूं ने 3 फरवरी को रिपोर्ट देकर बताया कि उसका खेत सरहद लाडनूं में उतराधी कांकड़ में स्थित है। अपने खेत में वह खेती के साथ बकरी-पालन का काम भी करता है। खेत में बाड़ा व पक्का मकान बने हुए हैं। इनमें बकरियों को रखा जाता है। वह रात को बकरियों को बांध कर वापस घर आ जाता है। 2 फरवरी को सुबह 5 बजे जब वह अपने खेत पहुंचा तो वहां ढाणी की गेट खुली थी और पीछे जहां उसकी बकरिया बंधी थी, उस मकान की पीछे की दीवार टूटी देखकर जब बकरियों को संभाला तो, उनमें से 32 बकरियां गायब मिली। इसके बाद वहां नजर आए पैरों के निशान देखते-देखते आगे जाने पर उसे गाड़ियों के टायरों के निशान भी मिले। निशानों का पीछा करते हुए आगे जाने पर उसे सामने सदाम खां पुत्र फुसे खां मिला, उसे पूरी बात बताने पर उसने कहा कि तुम्हारी ढाणी की तरफ से जितेन्द्र सिंह व हरिराम बकरियां भरकर निकले हैं। पिकअप नं. आर 14 जीपी 3248 में बकरियां भरी हुई थी। उस गाड़ी को जितेन्द्र सिंह चला रहा था। साथ ही एक काले रंग की एल्टो कार नम्बर आरजे 42 सीए 6022 को हरिराम चला रहा था। दोनों गाडियां हाईवे की तरफ जा रही थी। तब पीछा करते हुये हाइवे की तरफ जाने पर उसकी एक बकरी हाईव के पास खेत में मरी हुई मिली। आगे हाईवे पर अन्य लोगों से पूछताछ की, तो ईलियास खां पुत्र पप्पु खां मिला, उसने बताया कि काले रंग की अल्टो कार आगे व पीछे बकरियां से भरी हुई पिकअप आगे हाईवे की तरफ उसके पास से निकली है। उन्होंने अपने स्तर पर हर तरफ बकरियों व चोरों की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। इन लोगों ने गत 22 जनवरी की रात्रि में भी उसकी 10 बकरियां चोरी करके ले गये थे। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा द्वारा थाना-स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर मुलजिमानों की तलाश शुरू की गई। आसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को किशनगढ़, जयपुर हाईवे से दस्तयाब किया जाकर पूछताछ करके गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी आरोपियों जितेन्द्रसिहं (25) पुत्र भगवानसिहं राजपूत निवासी मुण्डोती पुलिस थाना बांदर सिंदरी जिला अजमेर, नरेन्द्रसिहं (19) पुत्र विक्रमसिहं राजपूत निवासी मुण्डोती पुलिस थाना बांदर सिंदरी जिला अजमेर और हरिराम (22) पुत्र मुलाराम जाट निवासी मुण्डोती पुलिस थाना बांदर सिंदरी जिला अजमेर से पूछताछ की जा रही है।

बकरियों की चार चोरियां स्वीकारी

मुलजिमानों द्वारा अनेक वारदातों को स्वीकार किया गया है, जिनमें कस्बा लाडनूं में 22 जनवरी की रात्रि में बकरियां चोरी करना, कस्बा लाडनूं में 1 फरवरी की रात्रि में बकरियां चोरी करना, ग्राम पालडी पुलिस थाना कुचामनसिटी में बकरी चोरी करना और ग्राम मुण्डोती पुलिस थाना बांदर सिंदरी जिला अजमेर में बकरी चोरी करना शामिल हैं। अभियुक्तों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार करने में सीआई मुकेश कुमार वर्मा लाडनूं के नेतृत्व में एचसी गजेन्द्रसिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्रसिंह, कमलेश कुमार और रामदयाल शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy