तालीम से मिलती है तरक्की और लाइब्रेरी से होती है कामयाबी की राह आसान- शेख साबिर सल्फी,
स्टडी लाईब्रेरी का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ
अबू बकर बल्खी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस थाने से आगे वार्ड संख्या 38 स्थित मन्नत प्लाज़ा में ब्लिंकर स्टडी लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ शेख साबिर सल्फी, हाजी निवाज मोहम्मद, मोहम्मद शरीफ बल्खी, सदर ज्यान मोहम्मद बल्खी, मास्टर अख्तर हुसैन, समाजसेवी इसहाक छींपा, मौलाना सैयद हसनैन, अब्दुल शकूर और शकूर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए शेख साबिर सल्फी ने कहा कि ‘तरक्की की बुनियाद तालीम है और लाइब्रेरी जैसी जगहें कामयाबी की राह आसान बनाती हैं।’ उन्होंने युवाओं से शिक्षा के प्रति गंभीरता अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शहर काज़ी सैयद मोहम्मद मदनी, मोहम्मद जावेद, हीरालाल जैन, रिछपाल गोदारा, आकाश जैन, अख्तर भाटी, यूसुफ खान, रणजीत खान, इंसाफ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।






