मॉडल स्कूल निम्बीजोधां में फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित,
नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन, स्केरी रूम, फनी गेम्स आदि रहे आकर्षण का केंद्र
लाडनूं (अबूबकर बल्खी)। निम्बीजोधा स्थित राजकीय स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में बाल मेले का आयोजन उत्सव रूप में मनाया गया। इस मेले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बच्चों के द्वारा की गई। नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन, स्केरी रूम, फनी गेम्स आदि आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने बच्चों को प्रवचन दिया, जिसमें नैतिकता, नशामुक्ति, आत्मानुशासन के लिए शपथ दिलवाई गई। मेले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र भाटी एवं विशिष्ट अतिथि खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चैधरी थे। एसीबीईओ रामचंद्र भाटी ने बच्चों के साथ खेल में भाग लिया और उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहने व शिक्षा ग्रहण करने में ईमानदारी बरतने की आवश्यकता बताते हुए शिक्षा को सफलता प्राप्त करने का सबसे बड़ा औजार बताया।
40 स्टालें रही आकर्षण का केन्द्र
प्रिंसिपल सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि बाल मेले में बच्चों ने ब्रेड पकोड़े, भेलपुरी, पानीपूरी, सैंडविच, कप-केक, साउथ व्यंजन, नेहरूजी चाय, चटखारा भेलपुरी, पेस्ट्री, आइसक्रीम, सोडा आदि खाद्य आईटम के साथ ही बॉल फेंकना, 1 मिनट में पानी की बॉल से बोतल भरना, पानी मे सिक्का डालना सहित खेल की 40 स्टॉल लगाई। इन स्टॉलों पर छात्र-छात्राओं ने खाने-पीने का लुत्फ उठाया व खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसके बाद विद्यालय में संगीत व फैशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें टॉप रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान व्याख्याता सुमन कपूर, मंजू चैहान सहित अन्य शिक्षकगण व गणमान्य नागरिकों ने भी बाल मेले का अवलोकन किया। आयोजन में बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं मेले का लुत्फ उठाया।