‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समीक्षा हेतु डीडवाना में कलेक्टर के यहां वीसी का आयोजन,
सुसज्जित वैन से सभी ग्राम पंचायतों व वार्डों में जाएगी यात्रा, वालंटियर का रजिस्ट्रेशन होगा, लाभार्थियों का चयन
डीडवाना। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के तहत पहुंच से वंचित पात्र लाभार्थियों तक पहुंचने और इन फ्लैगशिप योजनाओं के व्यापक प्रचार व आमजन में इनके प्रति जागरूकता बढ़ाने, संभावित लाभार्थियों के नामांकन, चिह्नीकरण तथा नागरिकों के अनुभवों को साझा करने के उद्देश्य से 17 दिसम्बर से डीडवाना-कुचामन जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरूआत की जा रही है। इस यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिये जाने हेतु जिला कलक्टर सीताराम जाट द्वारा जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों व यात्रा को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर संपन्न कराये जाने हेतु अधिकृत किये गये डे-नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के लिए लाभार्थियों का होगा चयन
इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान जिले की सभी 236 ग्राम पंचायतों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के लिए लाभार्थियों का चयन, माई-भारत पोर्टल पर वॉलन्टियर्स का रजिस्ट्रेशन, यात्रा का समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार आयोजन, प्रि-इवेन्ट दिन की कार्यवाही, पोर्टल पर ऑनलाईन अपडेशन आदि की समीक्षा की जाकर यात्रा कार्यक्रमों को जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये गये।
सुसज्जित वैन के साथ जन-जन तक पहुंचेगी योजनाएं
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर से राजस्थान प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की जायेगी। इस यात्रा के तहत सुसजित वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार की लोकहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। यह यात्रा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा शहरी वार्ड में पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के साथ-साथ वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। डीडवाना-कुचामन जिले में इस यात्रा की शुरूआत दिनांक 17 दिसम्बर से प्रस्तावित है।
‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ के लिए लाभार्थियों का होगा चयन
इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान जिले की सभी 236 ग्राम पंचायतों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के लिए लाभार्थियों का चयन, माई-भारत पोर्टल पर वॉलन्टियर्स का रजिस्ट्रेशन, यात्रा का समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार आयोजन, प्रि-इवेन्ट दिन की कार्यवाही, पोर्टल पर ऑनलाईन अपडेशन आदि की समीक्षा की जाकर यात्रा कार्यक्रमों को जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये गये।
सुसज्जित वैन के साथ जन-जन तक पहुंचेगी योजनाएं
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर से राजस्थान प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की जायेगी। इस यात्रा के तहत सुसजित वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार की लोकहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। यह यात्रा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा शहरी वार्ड में पहुंचेगी। यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के साथ-साथ वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। डीडवाना-कुचामन जिले में इस यात्रा की शुरूआत दिनांक 17 दिसम्बर से प्रस्तावित है।