वीणा म्यूजिक ने शुरू की राजस्थानी लोकगीतों की शूटिंग
वीणा म्यूजिक ने शुरू की राजस्थानी लोकगीतों की शूटिंग
रतननगर (कलम कला न्यूज)। कस्बे की पुरानी हवेली में राजस्थानी संस्कृति के गीत, राजस्थान के होली के गीत, राजस्थान के नृत्य के गीतों की शूटिंग शुरू की गई जो आगामी चार-पांच दिनों तक चलेगी। साहित्य कला संस्थान के अध्यक्ष मुरारीलाल महर्षि के मुख्य आतिथ्य में समाजसेवी राजेंद्र धरेंद्रा व नारायणप्रसाद गौड़ ने कैमरे का बटन दबाकर व माल्यार्पण कर शूटिंग का शुभारंभ किया। वीणा म्यूजिक के निर्माता केसी मालू व एमडी हेमजीत मालू के प्रबंधन में शूटिंग का मुहूर्त किया गया।
मंगलवार को ज्योतिषी रोल का फिल्मांकन किया गया। कहानी के अनुसार अभिनेता विवाह न होने की वजह से विचलित है, वह अपनी भाभी के संग ज्योतिषी के पास जन्म कुंडली दिखाने आता है द्य इस पर ज्योतिषी ने उनकी जन्म कुंडली देखकर उसके विवाह लग्न के बारे में समाधान बताया। ज्योतिषी का रोल कलाकार शंकरलाल सैनी रतननगर ने किया, अभिनेता मानव सोनी व भाभी के रोल में कविता शर्मा ने भूमिका निभाई।
वीणा म्यूजिक जयपुर के एमडी हेमजीत मालू ने बताया कि इस शूटिंग में सभी कलाकारों की टीम जयपुर व मुंबई से आई है तथा स्थानीय कलाकारों की सेवा भी ली जायेगी, जो उक्त विभिन्न गीतों की शूटिंग कस्बे की विभिन्न हवेलियों, कूऐं व बावडियों पर होगी। उन्होंने बताया कि इन गीतों के माध्यम से देश, प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोगों को भी कस्बे व गांव की समृद्ध संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
शूटिंग में निर्देशक संतोष मिश्रा, डीओपी बलजीत गोस्वामी, कलाकार में कमला, विक्रम सिंह, रणजीत गोवटी, राकेश नामदेव, हीरोइन मुस्कान पारीक व मेकअप आर्टिस्ट भारती शर्मा आदि हैं। बसंत हीरावत, मोहनलाल प्रजापत, सुभाष प्रजापत, संदीप सोनी, गौतम सोनी, राजकुमार सिंगोदिया, सुभाष मायल आदि की आयोजक की भूमिका रही।