पत्रकार शंकर आकाश सहित तीन जनों को दिया गया ‘विद्या वाचस्पति’ का मानद उपाधि सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। जसवंतगढ में सेठ सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में ज्योतिर्विद सत्यनारायण शर्मा, शिक्षाविद् गजेन्द्र सिंह ओड़ींट और वरिष्ठ पत्रकार शंकर आकाश को काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से ‘विद्यि वाचस्पति’ का मानद उपाधि पत्र अतिथियों द्वारा भेंट किया गया। इन अतिथियों में संस्कृत कोलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कृष्ण मिश्र, डब्ल्यू एच ओ से सम्मानित जयपुर के ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर शर्मा थे। इन तीनों यह विद्या वाचस्पति प्रमाण पत्र काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी के कुलाधिपति सुखमंगल सिंह ‘मंगल’, कुलपति डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर एवं कुल सचिव इन्द्रजीत तिवारी ने जारी किए हैं। शंकर आकाश को विद्या-वाचस्पति मानद उपाधि का सम्मान उनकी सुदीर्घ हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोधकार्य, नवाचार, योग-शिक्षा, सेवाकार्य तथा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर विद्यापीठ की अकादमिक परिषद कीअनुशंसा पर प्रदान किया गया है। आकाश को यह मानद उपाधि दिए जाने पर क्षेत्र विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अनेक विशिष्ट लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।







