ग्रामीणों ने किए सरकारी अस्पताल में दो कूलर भेंट,
दो रक्तदान शिविरों में मिले सहयोग की बचत से खरीदे कूलर
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। सर्व समाज द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस और ईद मिलाद उल नबी के उपलक्ष में गांव रूण के राजकीय अस्पताल में आयोजित सफल दो रक्तदान शिविरों के दौरान ग्रामीणों द्वारा किए गए अर्थ-सहयोग की बचत से अस्पताल को दो कूलर भेंट किए गए हैं। अस्पताल प्रभारी डॉ. राजकुमार अधिकारी ने बताया कि इन रक्तदान शिविरों के आयोजन में सभी ग्रामीणों ने अपनी ओर से तन, मन, धन से सहयोग दिया था। इन दोनों शिविरों में ग्रामीणों द्वारा दिए हुए सहयोग में से कुछ राशि बचत के तौर पर शेष रही थी, इसी बची हुई राशि से ग्रामीणों ने दो कूलर अस्पताल में बुधवार को भेंट किए हैं। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी राजेश बुगासरा ने बताया कि ग्रामीणों ने अस्पताल में कूलर देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस अस्पताल में मरीजों के लिए ऐसे कूलरों की आवश्यकता थी। इनमें विशेषकर प्रसूति गृह में महिलाओं के लिए अधिक जरूरत थी। उन्होंने ग्रामीणों को उनकी सहयोग भावना के लिए धन्यवाद दिया है। इस मौके पर अस्पताल का चिकित्सा स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित रहे।
