लाडनूं नगर पालिका में नए ईओ व कार्मिकों की ज्वायनिंग पर स्वागत किया
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। राज्य सरकार के आदेशों से नगरपालिका मण्डल लाडनूं में हाल ही में किए गए स्थानांतरण के बाद गुरुवार 22 फरवरी को अधिशाषी अधिकारी के पद पर पदमपुर से आए जितेन्द्र कुमार मीणा ने कार्यभार ग्रहण किया। इसके अलावा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पूनमचंद नाई, राजस्व निरीक्षक विशाल माथुर, वरिष्ठ सहायक गोपाल सांगेला, कनिष्ठ लेखाकार राजेन्द्र सिंह पंवार के भी लाडनूं नगर पालिका में ज्वायन करने पर उनका यहां स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में पालिकाध्यक्ष रावत खां, उपाध्यक्ष मुकेश खींची व वरिष्ठ पार्षद सुमित्रा आर्य, मुरलीधर सोनी, मोहनसिंह चौहान, श्यामसुंदर गुर्जर, ओमसिंह मोयल, बाबूलाल प्रजापत, संदीप प्रजापत, मनसब खां तथा सुरेश खींची, गंगाराम रैगर, असगर अली शेख आदि उपस्थित थे।