महिलाओं ने उठाई लाडनूं की बदतर सफाई व्यवस्था की आवाज,
नागरिकों के साथ साधु-साध्वियों को आवागमन, गोचरी भिक्षा के लिए होने वाली परेशानियों से करवाया प्रशासन को अवगत
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा सुमन गोलछा के नेतृत्व में महिलाओं ने सोमवार 5 फरवरी को नगरपालिका पहुंच कर लाडनूं शहर में पूरी सफाई नहीं होने और नालियों के गन्दी पड़ी होने के साथ सभी जगह कचरा पड़ा होने की समस्या पर रोष जताया और बताया कि इस स्थिति के कारण साधु-साध्वियों व आमजन को परेशानी हो रही है। उन्होंने इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी तौफीक अहमद खां को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बुरे दौर से गुजर रहा लाडनूं
ज्ञापन में बताया गया लाडनूं शहर अपनी विरासत व भव्यता के लिए पूरे जिले व क्षेत्र में विख्यात है। परन्तु, वर्तमान में हमारा शहर लाडनूं एक बुरे दौर से गुजर रहा है। सीवरेज का कार्य होने के कारण सारी नालियां कीचड़ एवं पत्थरों से भरी पड़ी हैं। सड़कों पर हर जगह कचरा बिखरा है, गड्ढे आवागमन को बाधित कर रहे हैं। शहर में घूमने वाले आवारा पशु आम जनता के लिए परेशानियां उत्पन्न कर रहे हैं।