ओड़ींट में मिनी ट्रक ने रास्ते के एक तरफ खड़े वृद्ध को दीवार में पिचका कर छाती की 6 पसलियां तोड़ी,
गंभीर हालत में बीकानेर में भर्ती हैं घायल वृद्ध
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के ग्राम ओड़ींट में एक वृद्ध व्यक्ति को एक मिनी ट्रक ने रास्ते के एक तरफ खड़े व्यक्ति को टक्कर मारी कर दीवार में पिचका दिया, जिससे उसकी सीने की छह पसलियां टूट गई और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज बीकानेर में चल रहा है। घायल की वृद्धा पत्नी ने इस हादसे की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
यह बताया गया है रिपोर्ट में
हादसे की रिपोर्ट में मुन्नी कवंर (61) पत्नी नानूसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी ओड़ींट ने बताया है कि गत 14 नवम्बर को करीब 9.30 बजे उसके पति नानुसिंह बकरी आदि लेकर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। घर से निकलकर थोड़ा आगे नरुका चौक (ओड़ींट) के पास पहुंचने पर पीछे से तेज गति व लापरवाही से लहराते हुए एक मिनी ट्रक नम्बर आरजे 44 जीए 2158, जिसमें फूस भरा हुआ था, उसके पति के एक साईड में होने के बावजूद थे, उस ट्रक ड्राईवर ने अपने ट्रक को उनकी तरफ लाकर उसके पति को ट्रक और दिवार के बीच में दबा दिया। इससे वे गम्भीर घायल हो गये। उनके हाथ पर गम्भीर चोट आई और अन्दरुनी चोटें भी आई।राह चलते लोगों ने उसके पति को प्राथमिक उपचार के लिए घोड़ावत अस्पताल लाडनूं पहुंचाया, जहां हालत और ज्यादा गम्भीर होने पर उन्हें हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया। तब उन्हें बीकानेर ले जाया गया। जहां भर्ती करके उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में उसके पति के छाती की 6 पसलियां टूट गई। पति की हालत ज्यादा गम्भीर होने व इलाज चलने के कारण उसे रिपोर्ट देने में देरी हुई। पुलिस ने धारा 125, (ए), 181 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर उसकी तफतीश हेड कांस्टेबल रोशन लाल को सौंपी है।