लाडनूं के 12 भामाशाहों व प्रेरकों को जिला स्तर पर किया शिक्षा श्री व शिक्षा प्रेरक से सम्मानित
लाडनूं। जिला स्तर पर नागौर में आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले भामाशाहों व प्रेरकों को ‘शिक्षा श्री’ व ‘शिक्षा प्रेरक’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें लाडनूं क्षेत्र से गिरधारीपुरा, मीठड़ी, रोडू, बल्दू, रींगण व लाछड़ी गांवों के एक दर्जन व्यक्तियों को ये सम्मान दिए गए। यहां के गिरधारीपुरा के पूरे स्कूल में रंगरोगन करवाने व सुसज्जित करवाने में सहयोग करने के लिए रामेश्वर लाल कड़वासरा को, मीठडी के बालिका विद्यालय में दो कमरों के निर्माण एवं अन्य सहयोग के लिए सुनील अग्रवाल, सीनियर सैकेंडरी स्कूल में रंग-रोगन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए भगवानीराम बाजारी, रामावतार अग्रवाल, कानाराम कड़वासरा और नाथूराम मेघवाल को, रोडू से पन्नाराम भामू, बल्दू से हनुमाना राम भाकर, रींगण से मांगीलाल, लाछड़ी से ज्ञानाराम कुलरिया को सम्मानित किया गया। भामाशाहों को प्रेरित करने के लिए वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश मीणा एवं डॉ. शंकर लाल मेघवाल को ‘शिक्षा प्रेरक’ पुरस्कार दिया गया।
