बाबा बदरूदीन शाह क्रिकेट कमेटी रूण ने एमबीबीएस में सिलेक्शन होने पर किया स्वागत, गांव रूण से इस बार दो का हुआ चयन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में बाबा बदरूदीन शाह क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान गांव रूण के दो नीट अभ्यर्थियों का एमबीबीएस में चयन होने पर माला, साफा और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम प्रभारी सैयद मोहम्मद तारीफ, सद्दाम अली, बिलाल कुरेशी ने बताया कि गांव रूण की बालिका प्रीति दाधीच ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 11033 में कुल 720 में से 625 अंक प्राप्त किए, इसी प्रकार सैयद अफजल ने ऑल इंडिया रैंक 8186 और 635 अंक प्राप्त किए ,गौरतलब है कि प्रीति दाधीच की बड़ी बहन पायल दाधीच का भी 2021 में एमबीबीएस में सिलेक्शन होने पर मेदनापुर पूर्व पश्चिम बंगाल में ट्रेनिंग कर रही है। इसी प्रकार सैयद अफजल के भाई मोहम्मद अली का भी 2 वर्ष पहले नर्सिंग ऑफिसर में सलेक्शन होकर इन दिनों एम्स हॉस्पिटल बठिंडा पंजाब में सेवाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि इन दोनों के पिता जुगलकिशोर दाधीच वरिष्ठ अध्यापक और सैयद इकबाल अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। क्रिकेट कमेटी के रामअवतार भाकर, अरुण सेवक, तारूदीन और फिरोज गांधी ने बताया कि यह हमारी ग्राम पंचायत के लिए गर्व की बात है की इस बार 2 अभ्यर्थियों का एमबीबीएस में सलेक्शन होने से गांव का नाम भी रोशन हुआ है। इस मौके पर काफी संख्या में जनप्रतिनिधि और भामाशाह क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
