Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

पुलिस की 87 टीमों की 243 जगहों पर दबिश देकर जिले भर 278 अपराधी गिरफ्तार किए,  लाडनूं में भी पकड़ा 32 जनों को

पुलिस की 87 टीमों की 243 जगहों पर दबिश देकर जिले भर 278 अपराधी गिरफ्तार किए,  लाडनूं में भी पकड़ा 32 जनों को

लाडनूं। जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नागौर जिले भर में 15 मई की शाम से लेकर 16 मई की सुबह तक पुलिस की 87 टीमों ने 243 जगहों पर दबिश देते हुए कुल 278 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने विशेष धरपकड़ अभियान के सम्बंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनशहर को वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों और आसूचना अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर कार्य योजना के साथ थानेवार अलग-अलग टीमों को टास्क दिया गया था। दबिश के लिए टीमें और रुट तैयार कर अंतिम रुप दिया गया, जिसमें पुलिस लाईन क्यूआरटी, डीएसटी, आरएसी सहित जवान शामिल हुए।

लाडनूं में 32 को गिरफ्तार किया गया

इसके तहत लाडनूं पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में कुल 32 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें धारा 151 सीआरपीसी के तहत कुल 24 जनों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें हिस्ट्रीशीटर्स शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर नेकचलनी के लिये पाबंद किया गया। 207 एमवी एक्ट में 4 जनों को गिरफ्तार कर 4 वाहनों को जब्त किया गया। आबकारी प्रकरण में 3 जने गिरफ्तार किए गए तथा 1 स्थाई वारन्टी गिरफतार हुआ। इसी के साथ 2 गिरफ्तारी वारन्ट का निस्तारण भी किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 87 टीमों द्वारा जिले भर के 243 स्थानों पर दबिश देकर जिले में कुल 278 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती, वाहन चोरी के प्रकरणों में वांछित 48, ईनामी अपराधी 1, सम्पति संबंधी अपराधों के अतिरिक्त अन्य अपराधों में लिफ्त बदमाशों पर कार्रवाई के तहत 229 की गिरफ्तारी की गई। इनमें ज्यादातर अपराधियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उक्त अभियान में अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ और जुआ सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध 20 प्रकरण दर्ज किए गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy