पचास सालों से बंद पड़े रास्ते को खुलवा कर किसानों को पहुंचाई राहत
लाडनूं। तहसील के ग्राम मिंडासरी में पिछले 50 सालों से बंद किए गए आम रास्ते को करीब सवा दो किलोमीटर की दूरी तक से राजस्व टीम द्वारा खुलवाया जाकर किसानों को राहत प्रदान की है। तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर के निर्देश पर नायब तहसीलदार निम्बीजोधां असलम खान के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जेसीबी की सहायता से ग्राम पंचायत सांवराद के अन्तर्गत ग्राम मिंडासरी के खसरा नम्बर 19, 86 एवं 118 की किस्म गैर मुमकिन रास्ता पर से रास्ता खोलो अभियान 2020 के तहत रास्ते पर से अतिक्रमण हटाकर रास्ता पर आवागमन चालू किया गया। गौरतलब हैं कि उक्त बंद रास्ता 2.2 किलोमीटर विगत 50 वर्षों से बंद पड़ा था, जिससे संबंधित किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में बहुत परेशानी होती थी। इस रास्ते को खुलवाने पर आसपास के 50 खेतों में आवागमन सुगम हुआ है। राजस्व टीम में आरआई गिरधारी सिंह गुर्जर, पटवारी अनिल कुमार, पटवारी मांगीलाल, पटवारी दुलीचन्द मेघवाल, पटवारी सांवरमल साद एवं पटवारी दुर्गा कुमारी उपस्थित रहे।
