रुडीप के जन जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को दी सीवरेज परियोजना की जानकारी,
तेली रोड पर बताया स्वच्छता और सावधानियों के साथ रखरखाव की व्यवस्था
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (रुडीप) के सामुदायिक जागरूकता व जन सहभागिता इकाई द्वारा रुडीप के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशाषी अभियन्ता प्रतिभा के निर्देशन एवं सहायक अभियन्ता जितेन्द्र के मार्गदर्शन में यहां तेली रोड मार्केट में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कैंप के असलम खान ने क्षेत्र में चल रहे सीवरेज कार्य व परियोजना के कार्यों और सीवरेज केरख-रखाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने टोल फ्री नम्बर 18002122300 के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया और बताया कि कार्य के दौरान बच्चों को कार्यस्थल पर आने नही दिया जाए। उन्होंने सीवरेज नेटवर्क के कार्य पूर्ण होने के उपरांत घरेलू सीवर कनेक्शन कार्य किया जाने से क्षेत्र की गंदगी, मच्छरों एवं बीमारियों से निजात मिलने और शहर के पर्यावरणीय दृष्टिकोण से स्वच्छ और साफ होने के बारे में विस्तार से अवगत करवाया। असलम खान ने कार्य के दौरान कुछ समय के लिए होने वाली असुविधा के लिए कॉलोनी वासियों से सहयोग की अपेक्षा बताई। इस अवसर पर सोशल टीम के राम किशोर के साथ इलियास, मुस्ताक, शरीफ, विजय, आकाश आदि उपस्थित रहे।
