अनुसूचित जाति संगठनों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन जयपुर में सम्पन्न
जयपुर (kalamkala.in)। राजस्थान की अनुसूचित जाति के सामाजिक एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों का स्नेह मिलन समारोह डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, झालाना डूंगरी, जयपुर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में हुआ।
अनुसूचित जाति की हरेक जाति के नाम से राजस्थान में तरह-तरह के सैकङों संगठन बने हुए हैं, सब अपने अपने स्तर पर संबंधित समाज के लिए सामाजिक कार्य करते हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनुसूचित जाति के सभी सामाजिक संगठनों को एक मंच पर संगठित होकर सामूहिक हित में कार्य करना है। डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष डाॅ. रवि प्रकाश मेहरङा आईपीएस ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति पर धन्यवाद दिया तथा सभी को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय महासचिव बीएल भाटी ने बताया कि सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों में से कम से कम दो-दो सदस्यों को लेकर एक काॅमन एजेण्डा के लिए काॅर्डिनेशन कमिटी बनाकर काम करने की आवश्यकता है, जिसके लिए अम्बेडकर सोसायटी के प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम में राज्य मंत्री डाॅ. मंजू बाघमार, बयाना विधायक रितु बानावत व भरतपुर मेयर अभिजीत कुमार की भी उपस्थिति रही।बैठक के सार्थक विचार-विमर्श, शानदार आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम का संयोजन अम्बेडकर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल बैरवा ने किया। संचालन महासचिव जीएल वर्मा ने किया।
