लाडनूं क्षेत्र में फिर नाबालिग बालिका का अपहरण करके सामुहिक दुष्कर्म,
अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 80 हजार रूपए और 10 तोला सोना भी मंगवाया,
आनंद परिवार सेवा समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalam Kala.in)। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को धमकी देकर घर से चोरी करके बुलाया और उसके साथ तीन जनों ने मिल कर उसका अपहरण किया और उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। यहां पुलिस थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता बालिका के पिता की ओर से दी गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 जनवरी को जब वह खेत गया हुआ था और वापस दोपहर करीब 3 बजे घर आया, तो उसकी 15 वर्षीया पुत्री घर पर नहीं मिली। आस-पड़ौस में तलाश की जाने पर शाम को वह अपने गांव से दूर डीडवाना से पहले सिंघाना गांव में शराब की दूकान के पास में सन्न अवस्था में बैठी हुई मिली। उसे घर लाकर पूछताछ की जाने पर पता चला कि 17 जनवरी को दोपहर करीब दो-ढाई बजे उसके पास आरोपी नन्दलाल सिंघला (35) पुत्र हुक्माराम जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी दताऊ का फोन आया कि वह अपने घर पर रखे हुए सभी गहने व रूपये लेकर 10-15 मिनट में बाहर आ जाए, अन्यथा उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर देगा। आरोपी नन्दलाल इससे पहले भी दो बार उसके साथ गलत काम कर चुका, जिसकी उसने फोटो व विडियो बना रखे हैं और इस डर से ही उसने किसी को इस गलत काम के बारे में पहले नहीं बताया था। नन्दलाल के कहे अनुसार वह घर से 80 हजार रूपये व करीब 10 तोला सोने के गहने लेकर बाहर आ गई। थोड़ी देर में नन्दलाल व उसके साथ दो जने और आये व उसको गाड़ी में बैठा कर साथ ले गए। रास्ते में उसेे पानी पिलाया, जिसके बाद उस पर बेहोशी आने लगी। फिर उन तीनों ने उसके साथ जबरदस्ती गन्दा काम किया व धमकाया कि किसी को भी बताया तो उसके फोटो व वीडियों को वायरल कर देगा। इस घटना के बाद से वह काफी घबरा गई। लाडनूं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला जुर्म धारा 384, 376 (2) (एन), 376डी 376, 363 आईपीसी 5छ/6 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत दर्ज किया है। मामले की जांच डीडवाना वृताधिकारी धरम पूनिया को सुपुर्द की गई है।
दुष्कर्मी नहीं पकड़े जाने पर फिर जन आंदोलन
श्री आनन्द परिवार सेवा समिति के कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया ने बताया कि इस क्षेत्र में लड़कियों के अपहरण की यह तीसरी घटना है। ऐसा लगता है कि इस क्षेत्र में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और लड़कियां सुरक्षित नहीं रही है। श्री आनंद परिवार सेवा समिति के मंत्री नंदकिशोर स्वामी का कहना है कि लाडनूं निवासियों को फिर एक बार क्षेत्र की नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में न्याय की लड़ाई के लिए आगे आना पड़ सकता है। कल तक का प्रशासन ने समय मांगा है, दुष्कर्मियों को हिरासत में लेने हेतु।, गिरफ्तारी नहीं होती है, तो लाडनूं क्षेत्र की नाबालिग बेटी को न्याय दिलाने के लिए श्री आनंद परिवार सेवा समिति आप सभी के सहयोग से मैदान में उतर जाएगी।
