लाडनूं की एनसीसी कैडेट्स ने 10 दिवसीय एटीपी कैंप में किया प्रतिभा-प्रदर्शन, जैविभा विश्वविद्यालय की एलसीसी छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर मैडल जीते

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं की एनसीसी कैडेट्स ने 10 दिवसीय एटीपी कैंप में किया प्रतिभा-प्रदर्शन,

जैविभा विश्वविद्यालय की एलसीसी छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर मैडल जीते

लाडनूं (kalamkala.in)। जैन विश्वभारती संस्थान के कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ ने एनसीसी को अदम्य साहस का प्रशिक्षण बताया तथा इसे देशभक्ति की भावनाओं को जगाने के साथ छात्राओं में व्यक्तित्व के निखार और उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया। वे यहां एनसीसी की 3 राज गल्र्स बटालियन की कैडेट्स के एटीसी कैंप से लौटने के बाद उनके द्वारा कैंप में प्राप्त सफलताओं पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करते हुए लगन पूर्वक व मेहनत से एनसीसी की ट्रेनिंग करने को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने उनके श्रेष्ठ प्रशिक्षण और भावी जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने भी कैंप में छात्राओं के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। एनसीसी की एएनओ लेफ्टिनेंट डा. आयुषी शर्मा ने बताया कि जैन विश्वभारती संस्थान की 25 छात्राओं ने एनसीसी के इस एटीपी कैंप में भाग लिया। कमांडिंग आॅफिसर नवदीप सिंह बेदी के निर्देशन में कैंप में कुल 550 छात्राओं ने भाग लिया था। इस 10 दिवसीय एटीसी कैंप में कैडेट्स ने लीडरशिप, कम्यूनिकेशन स्किल आदि की जानकारी के साथ ही मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, आपदा प्रबंधन, हेल्थ एंड हाइजीन, ड्रिल, पीटी, स्पोर्ट्स, कल्चरल एक्टिवीटीज आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

लाडनूं की छात्राओं ने जीते गोल्ड व सिल्वर मैडल

डा. शर्मा ने बताया कि एलडीएपीएस विद्यावाड़ी में आयोजित इस कैंप में सभी 550 एनसीसी कैडेट्स को एल्फा, ब्रेवो, चार्ली और डेल्टा, इन चार कम्पनियों में विभाजित किया गया। इनमें से लाडनूं के जैविभा विश्वविद्यालय की हेमपुष्पा चैधरी चार्ली कम्पनी की कम्पनी सीनियर बनी। शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लाडनूं की जैविभाग की छात्राओं ने गोल्ड मैडल व सिल्वर मैडल हासिल किए। डिबेट कम्पीटिशन में अभिलाषा स्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ड्रिल कम्पीटिशन में शामिल 10 कैडेट्स में चार्ली कम्पनी से भाग लेने वाली हेमपुष्पा चैधरी और चंचल शेखावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टग आॅफ वाॅर कंपीटिशन में अभिलाषा स्वामी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें सुमन रैगर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस प्रतियोगिता में तमन्ना तंवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस कम्पीटिशन में तमन्ना तंवर, चंचल शेखावत और भूमिका सेठी के ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योग में स्पेशल परफोर्मेंस देने पर लाडनूं के जैविभा की तमन्ना तंवर व रौनक सांखला को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया। शिविर के अंतिम दिवस आयोजित रात्रिकालीन कार्यक्रम में अभिलाषा स्वामी व प्रकृति चैधरी ने काव्य प्रस्तुतियां दी।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे 50 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप, वीडियो वायरल करने की देता था धमकियां, वाशरूम में लगवाए कैमरे, छात्राओं के बयानों के बाद प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली गिरफ्तार, जेल भेजा

दूध लेने आई महिला को दूधवाला और उसके साथियों ने कैम्पर वाहन से उठाया, पीड़िता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग, आंदोलन की चेतावनी, सात जने थे अपहरण के मुलजिम, लेगए प्रयागराज व बैंगलोर, सामुहिक अपराध के आरोप की रिपोर्ट के बावजूद डेढ़ माह बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं, आरोपी दे रहे हैं धमकियां

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:08