‘कलम कला’: विशेष स्टोरी-  ‘आपणु हरियालो मीठड़ी’ अभियान में गांव को हरा-भरा बनाने में जुटे कार्यकर्ता, अगुवाई कर रहे विजय गोवला द्वारा हर साल लगाए जाते हैं 365 पौधे, ‘एक पेड़ पितरों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कर मोक्षधाम में किया 1000 पौधों का रोपण

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

‘कलम कला’: विशेष स्टोरी- 

‘आपणु हरियालो मीठड़ी’ अभियान में गांव को हरा-भरा बनाने में जुटे कार्यकर्ता, अगुवाई कर रहे विजय गोवला द्वारा हर साल लगाए जाते हैं 365 पौधे,

‘एक पेड़ पितरों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कर मोक्षधाम में किया 1000 पौधों का रोपण

जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड के उप तहसील मुख्यालय मीठड़ी मारवाड़ में पिछले कई सालों से हो रहे पेड़ों की कटाई को ध्यान में रखते हुए और हाल ही में 4 महीनों में पड़ी भयंकर गर्मी देखते हुए भविष्य को भांप कर गांव के युवाओं ने ‘आपणु हरियालो मीठड़ी’ मुहिम का संचालन प्रारम्भ किया है। इस अभियान के तहत ‘एक पेड़ पितरो के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाकर गांव के मोक्षधाम में 1000 पौधों का रोपण करवाया गया। इन पौधों में फलदार व छायादार पेड़ों का रोपण किया गया। साथ ही 50 बड़ व पीपल के पौधे लगाए गए।

व्यक्तिगत मुहिम में लगाए 4 सालों में एक हजार पेड़

इस मुहिम में आगे होकर कार्य करने वाले विजय गोवला मीठड़ी ने बताया कि उन्होंने लोकडाउन के बाद के 4 सालों में खुद के निजी खर्चे से एक पेड़ प्रतिदिन के हिसाब से 365 पेड़ सालाना हर वर्षा ऋतु में स्वयं के द्वारा लगवाए गए हैं। उन्होंने इन 4 सालों में 1000 पेड़ों को पाल-पोस कर बड़ा कर दिया। अब भी वे निरंतर पेड़ लगाने का काम जारी रखें हुए हैं। इस कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर हितेश सिंह, ओम साहू, श्रवण पटवारी, प्राध्यापक सीआर मेहरा, श्रवण जाखड़, जितेंद्र गौड़, दिलीप सिंह, नारायण बैंधा, उप सरपंच प्रतिनिधि सुनील भड़ेच, माया स्वामी, बृजमोहन जागिड़, मनीष शर्मा, पंकज, रामु, भास्कर, चेतन, बिरमाराम सैन, चन्दू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने पेड़ों की सुरक्षा की जिमेदारी ली।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

अपडेटेड न्यूज- लाडनूं के तेली रोड पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर की टेंट मालिक की हत्या, अस्पताल परिसर मेंलगा लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धार्मिक जलसे के लगाये जा रहे टेंट के दौरान किया झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय लाडनूं में-  * प्रो. दामोदर शास्त्री व प्रो. रेखा तिवाड़ी को ‘जीवन गौरव सम्मान’ से नवाजा * डा. लिपि जैन व डा. प्रगति भटनागर को ‘बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’ * श्रेष्ठ कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया राज्यपाल ने पुरस्कृत

मानवीय मूल्यों व नैतिक विकास व बौद्धिक क्षमता के लिए समर्पित जैविभा विश्वविद्यालय है आधुनिक गुरुकुल- राज्यपाल बागडे, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय का 35वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

Advertisements
Advertisements
Advertisements