‘कलम कला’: विशेष स्टोरी-
‘आपणु हरियालो मीठड़ी’ अभियान में गांव को हरा-भरा बनाने में जुटे कार्यकर्ता, अगुवाई कर रहे विजय गोवला द्वारा हर साल लगाए जाते हैं 365 पौधे,
‘एक पेड़ पितरों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कर मोक्षधाम में किया 1000 पौधों का रोपण
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। उपखंड के उप तहसील मुख्यालय मीठड़ी मारवाड़ में पिछले कई सालों से हो रहे पेड़ों की कटाई को ध्यान में रखते हुए और हाल ही में 4 महीनों में पड़ी भयंकर गर्मी देखते हुए भविष्य को भांप कर गांव के युवाओं ने ‘आपणु हरियालो मीठड़ी’ मुहिम का संचालन प्रारम्भ किया है। इस अभियान के तहत ‘एक पेड़ पितरो के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाकर गांव के मोक्षधाम में 1000 पौधों का रोपण करवाया गया। इन पौधों में फलदार व छायादार पेड़ों का रोपण किया गया। साथ ही 50 बड़ व पीपल के पौधे लगाए गए।
व्यक्तिगत मुहिम में लगाए 4 सालों में एक हजार पेड़
इस मुहिम में आगे होकर कार्य करने वाले विजय गोवला मीठड़ी ने बताया कि उन्होंने लोकडाउन के बाद के 4 सालों में खुद के निजी खर्चे से एक पेड़ प्रतिदिन के हिसाब से 365 पेड़ सालाना हर वर्षा ऋतु में स्वयं के द्वारा लगवाए गए हैं। उन्होंने इन 4 सालों में 1000 पेड़ों को पाल-पोस कर बड़ा कर दिया। अब भी वे निरंतर पेड़ लगाने का काम जारी रखें हुए हैं। इस कार्यक्रम में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर हितेश सिंह, ओम साहू, श्रवण पटवारी, प्राध्यापक सीआर मेहरा, श्रवण जाखड़, जितेंद्र गौड़, दिलीप सिंह, नारायण बैंधा, उप सरपंच प्रतिनिधि सुनील भड़ेच, माया स्वामी, बृजमोहन जागिड़, मनीष शर्मा, पंकज, रामु, भास्कर, चेतन, बिरमाराम सैन, चन्दू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने पेड़ों की सुरक्षा की जिमेदारी ली।
