लाडनूं नगर पालिका की दुर्दशा और ईओ सहित रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग उठाई,
भाजपा नेता जगदीश सिंह राठौड़ ने स्वायत्त शासन मंत्री से मुलाकात करके उठाए विभिन्न मुद्दे
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं में चल रही धांधलियों और रिक्त पड़े पदों की पूर्ति के साथ ही शहर की अन्य विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा नेता व अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (नई दिल्ली) के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़ रायधना ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात करके उनका ध्यानाकर्षण करवाया है। उन्होंने केबिनेट मंत्री को लाडनूं नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि नगरपालिका में स्थाई अधिशासी अधिकारी लगाया जाना आवश्यक है। साथ ही नगरपालिका में रिक्त पड़े अन्य पदों पर भी कार्मिकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। उन्होंने लाडनूं शहर की सीवरेज लाइन, ड्रेनेज सिस्टम एवं पानी निकासी पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इनके अलावा लाडनूं में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही अव्यवस्था से भी उन्होंने केबिनेट मंत्री खर्रा को अवगत करवाया और ध्यान देकर सुधार का आग्रह किया।
