लाडनूं से गुजरते हैं तीन-तीन हाईवे, आएदिन होते हैं हादसे, घायलों को करना पड़ता है रैफर : जान बचाने के लिए ट्रोमा सेंटर जरूरी, कितनी सरकारें आईं और गईं, कितने बरस और लटका रहेगा लाडनूं का ट्रोमा सेंटर? भाजपा नेता राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर उठाई लाडनूं की चिकित्सा सम्बन्धी समस्याएं

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं से गुजरते हैं तीन-तीन हाईवे, आएदिन होते हैं हादसे, घायलों को करना पड़ता है रैफर : जान बचाने के लिए ट्रोमा सेंटर जरूरी,

कितनी सरकारें आईं और गईं, कितने बरस और लटका रहेगा लाडनूं का ट्रोमा सेंटर?

भाजपा नेता राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर उठाई लाडनूं की चिकित्सा सम्बन्धी समस्याएं

लाडनूं (kalamkala.in)। तीन-तीन हाईवे गुजरने से लाडनूं क्षेत्र में आएदिन होने वाले हादसों और मौतों के बढ़ते आंकड़ों के कारण लाडनूं में लम्बे समय से ट्रोमा सेंटर की आवश्यकता बनी हुई थी। कई सरकारें आई और गई और हर बार ट्रोमा सेंटर की बात उठती है। लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास तक कर दिया गया। बजट प्रावधानों में भी इसे शामिल किया गया। सरकार ने व्यवस्थाओं कै लेकर निर्देशन पत्र भी जारी कर दिए गए। लेकिन वही ढाक के तीन पात, स्थिति जब की तस बनी हुई है। क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों में से मौतों का आंकड़ा काफी बड़ा है। अधिकांश घायलों को यहां से चिकित्सक उच्च चिकित्सार्थ रैफर कर दिया जाता है और काफी घायल रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। इस विकट समस्या को लेकर यहां के अधिकांश राजनेता व राजनीतिक लोग पता नहीं किस वजह से चुप्पी साध रख कर बैठे हैं।

आखिर जागे जगदीश सिंह राठौड़

आखिर इस ज्वलंत समस्या की ओर भाजपा नेता व अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सदस्य जगदीश सिंह राठौड़ ने ध्यान दिया और उन्होंने खींवसर विधानसभा के उप चुनाव के दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सा मंत्री को लाडनूं के उप जिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। राठौड़ ने उन्हें अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की सुविधा का लाभ किसी को नहीं मिलने, ट्रॉमा सेंटर व रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति करने सम्बन्धी विवरण बताते हुए समाधान के लिए आग्रह किया। राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री से को बताया कि लाडनूं तहसील में आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिनके घायलों का लाडनूं के उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रैफर कर दिया जाता है। कई बार हाई सेंटर पहुंचने से पहले ही घायल दम तोड़ देता है, इसलिए लाडनूं में जल्द से जल्द ट्रॉमा सेंटर खुलना चाहिए, ताकि आइंदा लोगों की जान बचाई जा सके और घायलों को लेकर हाई सेंटर जाने की नौबत ही नहीं आए।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements
21:06