लाडनूं शहर को किया शौचमुक्त घोषित-
नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्ड हुए शौचमुक्त,
शहर में खुले में शौच या पेशाब करता पाए जाने पर लगेगा जुर्माना
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका लाडनूं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत लाडनूं शहर को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है। अधिशाषी अधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि पालिका क्षेत्र को खुले में शौच एवं यूरीनेशन मुक्त घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति पालिका क्षेत्र में खुले में शौच करते या मूत्र विसर्जन करते हुए पाया जाता है, तो नगर पालिका द्वारा कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति पर जुर्माना किया आएगा।
सात दिनों में शौचालय विहीन घरों की सूचना देने का समय
नगर पालिका लाडनू द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लाडनूं के वार्ड नम्बर 1 से 45 तक सभी वार्डा को खुले में शौच मुक्त घोषित किया है। पालिका अध्यक्ष रावत खां व अधिशाषी अधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि संबंधित वार्ड पार्षदों, विद्यालय के संस्था प्रधानों व एनजीओ की अभिशंषा के आधार पर सभी वार्डों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना को लेकर सभी 45 वार्डों के वंचित परिवार व जिन घरों में शौचालय नहीं है, वे नगर पालिका कार्यालय में 7 दिवस के भीतर सूचित करके योजना का लाभ ले सकते हैं।
