खेत में चरती बकरियां गायब हुई, रपट दर्ज कर पुलिस जांच शुरू
लाडनूं (kalamkala.in)। खेत में चर रही बकरियों केे गायब होने की एक रिपोर्ट स्थानीय पुलिस ने दर्ज की है। तहसील के ग्राम सुनारी निवासी ओमप्रकाश सिंह (50) पुत्र सुरजन सिंह जाति रावणा राजपूत ने पुलिस को यह रिपोर्ट देकर बताया कि उसके खेत मे चर रही उसकी बकरियां शाम 4 बजे लौैटकर सिर्फ 7 बकरियां ही वापस आई और 3 बकरियों का कोई अतापता नहीं लगा। आस-पास में काफी तलाश की गई, लेकिन बकरियों का कोई सुराग नहीं लगा। रिपोर्ट में बकरियों की तलाश करवाई जाकर पता लगाने की मांग की गई है। इस रिपोर्ट लापता मवेेशियों की रपट के रूप में पुलिस ने दर्ज करके जांच कार्य शिवशंकर के जिम्मे की गई है। गौरतलब हैै कि लाडनूं पुलिस थानान्तर्गत लम्बे समय से बकरियों की चोरी की काफी घटनाएं पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार रह-रह कर हुई है। इनमें मवेशी चोर कार या पिकअप लेकर आते हैं और बकरियों को दिनदहाड़े उठा कर कार या पिकअप में डाल कर ले जाते हैं। इस बारे में एक चोरी अवश्य पकड़ी गई थी, लेकिन अधिकांश चोरियों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
