नगर पालिका कर्मचारियों ने लोगों का घूमना, आना-जाना, रहना और जीना किया हराम, एसडीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी, मृत गौवंश के शव छींपोलाई के खुले क्षेत्र में धड़ल्ले से फेंके जा रहे हैं, गुस्साए लोगों व गौसेवकों ने नगर पालिका को पाबंद करने की मांग की

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नगर पालिका कर्मचारियों ने लोगों का घूमना, आना-जाना, रहना और जीना किया हराम, एसडीएम को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी,

मृत गौवंश के शव छींपोलाई के खुले क्षेत्र में धड़ल्ले से फेंके जा रहे हैं, गुस्साए लोगों व गौसेवकों ने नगर पालिका को पाबंद करने की मांग की

लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मृत पशुओं के शव खुले में फेंके जाने को लेकर गुस्साए नागरिकों व गौसेवा टीम ने उपखण्ड अधिकारी मिथलेश कुमार को ज्ञापन देकर इस हरकत को रोके जाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि पूरे लाडनूं क्षेत्र से मृत गौवंश को नगरपालिका लाडनूं के कर्मचारियों के द्वारा एकत्रित करके नगरपालिका के वाहनों में ले जाकर कस्बा लाडनूं के छिपोलाई क्षेत्र में जीएसएस के पास खुले में फेंका जा रहा है। इससे वहां मृत पशुओं का अम्बार लगा हुआ है और कुते उनके मृत शरीर को नोचते हैं। उनकी सड़ांध के कारण राहगीरों, मोर्निंग वाक पर रोज घूमने वालों व आसपास के खेतों वाले लोगों का उस तरफ से निकलना तक दूभर हो गया है। नगर पालिका इन गायों, सांडो, टोगड़ियों के मृत शरीरों की दुर्दशा व अपमान करवा रही है, जिससे आम जन समुदाय की भावनाएं बुरी तरह आहत हो रही है। इसलिए समस्त मृत गौवंश का नगर पालिका द्वारा सम्मानजनक तरीके से विधिवत अन्तिम संस्कार करवाया जाना आवश्यक है। ज्ञापन में इस मामले में उचित कार्यवाही करवाने एवं भविष्य में इस प्रकार के कृत्य नहीं किए जाने के लिए हो नगरपालिका को पाबन्द करवाने की मांग की गई है। समस्या का समाधान नहीं किए जिनमें पर ज्ञापन देने वाली गौसेवा टीम के गोसेवकों द्वारा धरना-प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

इन सबने दिया ज्ञापन, जताया रोष

ज्ञापन देने वालों में गौसेवा टीम के प्रमुख अमित डांवर सोनी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चेतन भोजक, लाडनूं विकास समिति के मंत्री नरपत सिंह गौड़, एडवोकेट मनीष शर्मा, दीपचंद सुराणा, हीरालाल जैन, अरविंद नाहर, सूर्या जांगिड़, केशव पारीक, मोहित जांगिड़, विशाल भोजक, कृष्णा वर्मा, गजानंद भोजक, सुमित, कृष्णा राठौड़, अमित, गोविंद, आकाश, विकास, ललित, सुमित, कृष्णा राठौड़, अजित, विकास, गोविन्द, गजेन्द्र आदि गौसेवक शामिल थे।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई

मंगलपुरा ग्राम पंचायत हुई नगर पालिका लाडनूं सीमा क्षेत्र में शामिल, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब मंगलपुरा, मालासी, खिन्दास, नाटास, गोरेड़ी, चक गोरेड़ी का सम्पूर्ण क्षेत्र हुआ नगर पालिका के अधीन

नेम प्रकाशन के मायड़भाषा पुरस्कार 2025 की घोषणा- राजस्थानी भाषा के 30 साहित्यकार होंगे सम्मानित, ‘माणक’ पत्रिका के सम्पादक पदम मेहता को मिलेगा 1 लाख का सर्वोच्च साहित्य सम्मान, रामस्वरूप किसान को शिखर सम्मान, 28 कलमकारों में लाडनूं के गोकुलदान खिड़िया भी होंगे सम्मानित

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े लाडनूं में 20 मार्च को, जैविभा विश्वविद्यालय के 35वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शरीक, नवीनीकृत कुलपति-चैम्बर और सेमिनार हाॅल का उद्घाटन और चिकित्सालय का करेंगे शिलान्यास

लाडनूं के प्रख्यात हास्य कवि केशरदेव के खिलाफ खड़े हुए सांसद हनुमान बेनिवाल और विधायक मुकेश भाकर, हजारों जाट भी उतरे विरोध में, केशरदेव के एक बयान के वायरल होने पर हुआ बखेड़ा, उनका बयान था कि ‘गधों का मेला लगता है’, सांसद बेनीवाल और कांग्रेस विधायक भाकर ने की केशरदेव को गिरफ्तार करने की मांग

Advertisements
Advertisements
Advertisements
22:28